दुनिया भर में कई क्राइम होता है लेकिन इस क्राइम में कुछ देशो की सरकारे जल्दी ही सख्ती से इनके दोषियों को पकड़ने में कामयाब हो जाती है।

लेकिन आपको बता दे की कुछ देशो में इसको रोकने के बहुत समय लग जाता है ठीक ऐसे ही भारत ने पिछले कुछ सालो में इलाको में डाकुओ की दहशत हुआ करती थी वैसे तो इन पर बहुत समय पहले ही काबू पाया जा चूका है आज हम आपको सबसे मशहूर डाकुओ के बारे में बताते है।

1 फूलन देवी :अपने हालातो से मजबूर हकर फूलन देवी ने डाकू का शहर लिया और दहशत भी फैलाई बता दे की साल 2001 में किसी अनजान व्यक्ति ने इसकी गोली मारकर हत्या कर डी थी बता दे की फूलन देवी की जिंदगी पर डॉक्युमेंट्री फिल्मे भी बन चुकी है।

2 निर्भय सिंह गुर्जर :साऊथ में चंबल का इलाका कभी डाकुओ का गढ़ माना जाता था इसलिए इन सभी इलाको के बारे में कहा जाता है की लोग इस इलाके से निकलते समय बहुत डरते थे आपको बता दे की इसके पास हथियार थे और कई डकैतियों को भी अंजाम दे चूका था लेकिन इसकी बढ़ती दहशत को देखते हुए साल 2005 में पुलिस एनकाउंटर कर दिया।

3 वीरप्पन :साऊथ इंडिया में वीरप्पन का नाम सुनते ही पुलिस और जनता दोनों ही बेहद परेशान हो जाते थे ऐसे में वीरप्पन बहुत जायदा खतरनाक डाकू था जिसका केरल और तमिलनाडु के जंगलो में पूरा दबदबा था।

4 सुलताना डाकू :अमीर लोग गुनहगार लोगो की लूट करके यह गरीबो को मदद करता था लेकिन ब्रिटिश सरकार ने नजीबाबाद में फांसी दे दी थी बता दे की यह डाकू गरीब लोगो का मसीहा भी माना जाता था लेकिन इसकी दहशत से कोई इसके सामने सिर भी भी नहीं उठा पाता था।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/389pVgt
0 comments: