सोशल मिडिया पर आये दिन कोई न कोई वीडियो सामने आता रहता है इस एमी एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जो 2018 का बताया जा रहा है जिसमे तेंदुए के बच्चे और गिरगिट की लड़ाई देखी गयी।
भारतीय वन के सेवा अधिकारी परवीन कासवान ने 5 जनवरी की सुबह इस वीडियो को ट्वीट किया था जिसके बाद ये ट्वीट फिर से शेयर किया जा रहा है।
एक रिपोर्ट के अनुसार ये वीडियो जाम्बिया के कैंगयू सफारी लॉज में फिल्माया गया था इस वीडियो में आप देख सकते है तेंदुए का बच्चा गिरगिट को बड़े गौर से देखता है वो बार -बार पंजे से मारने की कोशिश करता है।
गिरगिट पुंछ के सहारे शिकारी से से लड़ने की पूरी कोशिश करती है अब आप इस वीडियो में देख सकते है की वो गिरगिट खुद को बचा पाता है या नहीं इस वीडियो को अब तक 12 हजार से जायदा व्यूज मिल चुके है साथ ही हजार ज्यादा लाइक्स और 300 से जायदा रिट्वीटस भी हो चुके है।
#Leopard V/S Monitor #Lizard. This lizard is a fighter but #Leopards are excellent hunters. As Jim Corbett somebody said ‘King in the making’. Via Whatsapp. pic.twitter.com/hhway2dxyL— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) February 5, 2020
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2S1dZru
0 comments: