साऊथ के सुपर स्टार रजनीकांत पिछले कुछ दिनों से बेयर ग्रिल्स के साथ अपनी सूटिंग को लेकर सुर्खिया बटोर रहे है।
लेकिन हाल ही में उन्होंने सीएए को लेकर अपनी छुपी तोड़ी साथ ही नागरिकता संसोधन कानून पर बयान दिया जिसने सबका ध्यान खिंचा इन दिनों सीएए को लेकर काफी बयान बजी पर विरोध प्रदर्शन हो रहे है खासकर की दिल्ली में शाहीन बैग में लोगो ने पिछले कई दिनों से इस कानून के खिलाफ प्रदर्शन जारी कर रखा है।
वही रजनीकांत ने सीएए पर बयान देते हुए कहा की अगर यह कानून मुस्लिमो के खिलाफ हुआ तो में इसके विरोध में सबसे पहले खड़ा होऊंगा रजनीकांत ने इस पर बयान देते हुए कहा की "नागरिकता संशोधन कानून अपने देश के नागरिकों पर कोई प्रभाव नहीं डालेगाअगर मुस्लिमो पर ये कानून प्रभाव डालेगा तो सबसे पहला व्यक्ति में ही हाउंगा इसके खिलाफ खड़ा होने वाला।
एनपीआर केवल बाहरी व्यक्तियों के बारे में जानने के लिए हैयह स्पष्ट किया जा चुका है कि एनआरसी अभी तक तैयार नहीं हुआ है।
उन्होंने अपने बयान में कहा कि विभाजन के बाद जिन मुस्लिमों ने भारत में रुकने का फैसला किया, उन्हें देश से बाहर कैसे भेजा जाएगा उन्होंने आरोप लगाया की कुछ पार्टिया अपने निजी स्वार्थ के लिए लोगो को सीएए के ख्याल भड़का रही है।
Rajinikanth: Citizenship Amendment Act will not affect any citizen of our country, if it affects Muslims then I will be the first person to stand up for them. NPR is a necessity to find out about the outsiders. It has been clarified that NRC has not been formulated yet. pic.twitter.com/wyXMCY8pH9— ANI (@ANI) February 5, 2020
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2v7xPbO
0 comments: