साऊथ के सुपर स्टार रजनीकांत ने CAA को लेकर दिया ये चौंकाने वाला बयान ,आप भी जाने क्या कहा उन्होंने

साऊथ के सुपर स्टार रजनीकांत पिछले कुछ दिनों से बेयर ग्रिल्स के साथ अपनी सूटिंग को लेकर सुर्खिया बटोर रहे है।

Image result for rjnikant ne diya caa pr byaan

लेकिन हाल ही में उन्होंने सीएए को लेकर अपनी छुपी तोड़ी साथ ही नागरिकता संसोधन कानून पर बयान दिया जिसने सबका ध्यान खिंचा इन दिनों सीएए को लेकर काफी बयान बजी पर विरोध प्रदर्शन हो रहे है खासकर की दिल्ली में शाहीन बैग में लोगो ने पिछले कई दिनों से इस कानून के खिलाफ प्रदर्शन जारी कर रखा है। 

Image result for rjnikant ne diya caa pr byaan

वही रजनीकांत ने सीएए पर बयान देते हुए कहा की अगर यह कानून मुस्लिमो के खिलाफ हुआ तो में इसके विरोध में  सबसे पहले  खड़ा होऊंगा रजनीकांत ने इस पर बयान देते हुए कहा की "नागरिकता संशोधन कानून अपने देश के नागरिकों पर कोई प्रभाव नहीं डालेगाअगर मुस्लिमो पर ये कानून प्रभाव डालेगा तो सबसे पहला व्यक्ति में ही  हाउंगा  इसके खिलाफ खड़ा होने वाला। 


Image result for rjnikant ne diya caa pr byaan

  एनपीआर केवल बाहरी व्यक्तियों के बारे में जानने के लिए हैयह स्पष्ट किया जा चुका है कि एनआरसी अभी तक तैयार नहीं हुआ है। 

Image result for rjnikant ne diya caa pr byaan

उन्होंने  अपने बयान में कहा कि विभाजन के बाद जिन मुस्लिमों ने भारत में रुकने का फैसला किया, उन्हें देश से बाहर कैसे भेजा जाएगा उन्होंने आरोप लगाया की कुछ पार्टिया अपने निजी स्वार्थ के लिए लोगो को सीएए के ख्याल भड़का रही है।

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2v7xPbO

0 comments: