बाथरूम के पाइप से कोरोना वायरस फैलने में कितनी सच्चाई है ?यहां जाने पूरी बात

वुहान में कोरोना वायरस का कहर जारी है इस जानलेवा वायरस से दुनिया भर में मरने वालो की संख्या 1100 से ज्यादा हो गयी है सबसे जायदा मौत चीन में हुयी है। 

Image result for korona virus

 45 हजार स एजेडा कोरोना वायरस के मामले सामने आये है अलग-थलग रखे गए जापानी क्रूज जहाज में कोरोना वायरस से संक्रमित 175 मरीजों की पुष्टि हुई है  वही एक दूसरे क्रूज में 2 हजार से जायदा लोग फंसे हुए है जिससे संक्रमित लोगो का पता लगाया जा रहा है इसी बीच हांगकांग के वैज्ञानिक इस बात का पता लगाने में जुटे हुए की क्या कोरोना वायरस बाथरूम के पाइप के जरिये भी फैलता है। 

Image result for korona virus

पाइपलाइन के जरिये कैसे फैलता है कोरोना वायरस की दहसत की वजह से घरो को खाली कराया गया है इस वायरस की डर की वजह से कई अपार्टमेंट ब्लॉक क्र दिए गए है यह इसलिए बतया गया है की कही ये खतरनाक वायरस पाइप लाइन के जरिये घर से दूसरे घर तक न पहुंचे हांगकांग के स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि दो भिन्न-भिन्न फ्लोर पर रहने वाले लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। 

Image result for korona virus

 ये लोग जिस अपार्टमेंट में रहता है वे गगनचुंबनि है इस सोसाइटी में रहने वाली 62 साल की एक महिला कोरोना वायरस से संक्रमित थी एक हफ्ते बाद ही इसी सोसाइटी में एक 75 साल के बुजुर्ग भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए ये दोनों ही लोग अलग अलग कमरों में खाने लगे की यह खतरनाक वायरस बाथरूम के पाइप के जरिये एक दूसरे के घर में फेल रहा है। 

Image result for korona virus

इसके बाद स्वास्थ्य अधिकारियो ने सोसाइटी के उस फ्लोर को खाली करा दिया जो महिला इस वायरस से संक्रमित थी वो दसवे फ्लोर में रहती थी और उसके बाद जो व्यक्ति संक्रमित हुआ वो सातवे फ्लोर पर रह रहा था एक दूसरे से जुड़े हुए थे बाथरूम के पाइप स्वास्थ्य अधिकारियों ने तीस फ्लोर की इस पूरी बिल्डिंग को ही खाली कर दिया  इस बिल्डिंग के टॉयलेट पाइप एक-दूसरे से जुड़े हुए थे ऐसे में वैज्ञानिक इस बात का पता लगा रहे है की किसी व्यक्ति के सम्पर्क में आने के आलावा क्या यह वयरस पाइप लाइन के जरिये भी एक घर से दूसरे घर में पहुंचकर लोगो को अपनी चपेट में ले सकता है। 

Image result for korona virus

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2SRWSrE

0 comments: