उदयपुर में बनी दुनिया की सबसे बड़ी शिव मूर्ति ,बनाया है स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी को तैयार करने वाली कम्पनी ने .यहां जाने इस मूर्ति में क्या है खास

श्रीनाथ जी की नगरी नगरी नाथद्वारा की पहचान अब भगवान शिव की प्रतिमा को लेकर भी होगी अभी तक कम ही लोगो को जानकारी है दुनिया की सबसे ऊँची मूर्ति उदयपुर के नाथद्वारा में स्थित है। 

Image result for nathdwara ki sabse badi shiv murti

इसकी ऊंचाई तीन सो इक्यावन फ़ीट है इसमें लिफ्ट के जरिये 280 फीट तक दर्शनार्थी जा सकेंगे  इससे पहले भगवान की सबसे ऊंची प्रतिमा का गौरव नेपाल के भगवान कैलाशनाथ मंदिर स्थित शिव प्रतिमा को था, जो 143 फीट ऊंचाई की है। 

Image result for nathdwara ki sabse badi shiv murti

 नाथद्वारा स्थित गणेश टेकरी पर लीन शिवजी की प्रतिमा का निर्माण नाथद्वारा के ही उद्यमी मदन पालीवाल ने कराया है जो मिराज उद्योग के मालिक हैं इस प्रतिमा का निर्माण अमेरका की उसी कम्पनी ने को दिया गया था जिसने अमेरिका की स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी को तैयार किया सो करोड़ की लगत से बनी ये प्रतीमा अपनी ऊंचाई की वजह से बीस किलोमीटर से ही दिख जाती है इसका निर्माण पूरा हो चूका है और माना जा रहा है की साल अगस्त में इसका लोकार्पण किया जायेगा। 

Image result for nathdwara ki sabse badi shiv murti

 इस प्रतिमा के निर्माण में 2600 तन स्टील ,2601 टन लोहा , 26 हजार 618 क्यूबिक मीटर सीमेंट और कॉन्क्त्रीट लग चुकी है प्रोजेक्ट के सीनियर मैनेजर मुनीस नासा बताते हैं कि प्रतिमा की डिजाइन का विंड टनल टेस्ट आस्ट्रेलिया में कराया गया, जो ढाई सौ किलोमीटर की रफ्तार तक की हवा झेलने में पूरी तरह सक्षम है बरसात और धुप से बचाने के लिए इस पर जिनक की कोटिंग की गयी है। 

Image result for nathdwara ki sabse badi shiv murti

 इस प्रतिमा का कॉपर कलर किया गया है जो बीस साल तक फीका नहीं पड़ेगा प्रतिमा में चार लिफ्ट है जिनके जरिये दो दर्जन से अधिक सरहदालु एक बार में 280 फ़ीट की ऊंचाई तक जा सकेंगे प्रतिमा के अंदर ही पांच हाजर के दो वॉटर हॉल लगाए गए है  इनमें से एक भगवान शिव के अभिषेक के लिए काम लिया जाएगा, बल्कि दूसरा आग बुझाने में उपयोग होगा।  

Image result for nathdwara ki sabse badi shiv murti

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2HHyHqF

0 comments: