कई व्यक्ति ऐसे होते यही जिनको किसी दूसरे की बेइज्जती करने में काफी मजा आता है अगर वो व्यक्ति आपकी सबके सामने बेइज्जती कर दे तो आप क्या करेंगे।
लेकिन आपको बता दे की ऐसे लोगो को हम बीमार और परेशान इंसान की दृष्टि से देख सकते है आप सोच रहे होंगे की हम खुद को समझने के लिए या तसल्ली देने के लिए ऐसा बोल रहे है लेकिन ऐसा नहीं है हमने बहुत से ऐसे लोगो को देखा है और उनके जीवन में झाँकने की की कोशिश की है तब महसूस हुआ किया लोग वो है जिनके अंदर आत्मविश्वास की कमी है जो खुद में डरे हुए है और कोई इनकी कमियों को उजागर न कर दे।
इसलिए ऐसे लोग स्वयं को सुरक्षित करने के लिए दुसरो के ऊपर तीखे व्यंग्य करते है ऐसे लोगो को अपने स्वभाव से कभी इज्जत नहीं मिलती इसलिए ये लोग ऐसे लोगों की तलाश में रहते है जो इनसे उम्र में कम ,या किसी रिश्ते के लिहाज से शर्म करते हो या जीवन में कोई संघर्ष कर रहे हो आप ऐसे लोगों को केवल इग्नोर करना शुरू कर दे।
मतलब की ऐसे लोगो के साथ बैठना ,बात करना ही गलत काम है जितना हो सके इनको देखकर रास्ता बदलने की कोशिश करे लेकिन अगर ऐसा कोई व्यक्ति आपका रिश्तेदार ै और आप उसके साथ बैठना ही पड़ेगा तो उनकी बातो को एक बीमार की तरह देखो परेशान की तरह देखो फॉर आपको इन पर गुस्सा नहीं इन पर दया आएगी।
बहुत बार ऐसा होता है की जिन बातो पर हमे गुस्सा आता था आज उन पर हंसी आती है पहले हम हर बात खुद पर लेते थे लेकिन आज जब भी कोई बात सामने से आती है जो गलत होती है तो उसके पीछे के कारन देखने लगते है और उस व्यक्ति की स्थति साफ़ दिखाई देने लगती है की इसने ऐसा क्यों किया होगा जो व्यक्ति आपका बेइज्जती कर रहा है उसे अपना कीमती समय बिलकुल भी ना दे।
अगर स्थिति और रिश्ता अनुमति दे तो स्पष्ट रूप विरोध करे ,जिससे अगली बार ऐसा करने से पहले सोचे सामने वालो की बातो को इग्नोर करने की कोशिश करे।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/39KmEos
0 comments: