क्या अमेरिका ने कोरोना वायरस का टिका खोज लिया है ?कब तक देगा इसके इलाज की अनुमति

इस वक्त पूरी दुनिया को  कोरोना वायरस की वजह से हुई है लेकिन नवरात्रि में एक अच्छी खबर आ रही है। 

43 साल की महिला ने ली कोरोना वैक्सीन ...

अमेरिका में कोरोनावायरस का टीका तैयार हो चुका है वैज्ञानिकों ने इस तरीके से कोरोना वायरस को खत्म करने में सफलता हासिल की है 4 देशों में इसकी क्लीनिकल ट्रायल के शानदार नतीजे आए हैं अमेरिकी सरकार जल्दी इसके ठीक एक तैयार करने की मंजूरी दे सकती है। 

कोरोना वायरस की दवा: क्या सच में आ गई ...

चीन ,दक्षिण कोरिया, फ्रांस और अमेरिका में इसके सफल परीक्षण हुए हैं सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन के अनुसार अमेरिकी साइंटिस्ट क्लोरो क्वीन और हाइड्रो स्क्रीन की जोर से तैयार किया है अमेरिका की फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशनने इस टीके के क्लीनिकल ट्रायल की को मंजूरी दी है उसने 1 महीने से इस टीके का ट्रायल चीन ,दक्षिण ,कोरिया फ्रांस और अमेरिका में सफल रहा। 

COVID 19 Five years ago BILL GATES warned deadly virus will spread ...

 जिन मरीजों का इलाज इस टिके  कैसे किया गया उनके प्रभावी नतीजे देखने को मिले हैं अमेरिकी वैज्ञानिकों कहना है है कि कोरोना वायरस को खत्म करने में इस नए टीके ने सफलता हासिल की है हालांकि एफडीए किसी भी  टिके  को मंजूरी देने में काफी समय लगाता है लेकिन वैसे भी चुनौती और हालात देखते हुए अगले कुछ दिनों में इसके इलाज के लिए हरी झंडी मिलने की उम्मीद है। 

Coronavirus: When And How To Use Mask To Prevent Covid-19 Advice ...

वैज्ञानिकों का कहना है कि  सोर्स को खत्म करने में इस दवा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी इस बार इस टीके से कोरोना वायरस के जेनेटिक कोड के हिसाब से बदलाव किए हैं कोरोना  वायरस से लड़ने में स्थिति के नतीजे काफी आशा जनक है आपको बताते चलें कि कोरोना वायरस सोर्स का ही बिगड़ा रूप है। 

coronavirus vaccine in india: Coronavirus Vaccine|Corona Ka Ilaj ...

 केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है अगर किसी  टिके  को अमेरिका के एफडीएसए मंजूरी मिल जाती है तो हम बिना देर किए तुरंत भारत में भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं अमूमन भारत में किसी नया नई दवा कोई इलाज में लाने से पहले लंबे  प्रोसेस से गुजरना होता है सामान्य प्रोसेस में मंजूरी मिलने में दो-तीन महीने लग जाते हैं लेकिन  क्रोना वायरस  के टीके को बिना देरी मंजूरी मिलेगी बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में अगले 21 दिनों के लिए लोन का फैसला किया। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2wtFORC

0 comments: