कोरोना वायरस जैसी महामारी के बीच कर रहे है हवाई यात्रियों के लिए विश्व स्वास्थ्य संघठन ने जारी किये ये दिशा- निर्देश

दुनिया के हर कोने में कोरोना वायरस का खतरा तेजी से बढ़ रहा है अब तक 100 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हो चुकी है। 

Image result for korona vayrs ke flight me yatra

चीन इटली अमेरिका रूस भारत में यह वायरस तेजी से फैल रहा है इस वर्ष के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से लगातार दिशा-निर्देश जारी किए जा रहे हैं वायरस के खतरे को कम करने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा सभी एयरलाइंस कंपनियों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। 

Image result for korona vayrs ke flight me yatra

वैश्विक स्तर पर तेजी से फैल रहे कोरोनावायरस के बीच अगर आप फ्लाइट में सफर करने वाले हैं तो डब्ल्यूएचओ की ओर से जारी की गई सावधानियों को ध्यान में रखें डॉक्टर कारमेन डोलिया  अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य विनियम सचिवालय डब्ल्यूएचओ का कहना है कि  इस महामारी के  बीच यात्रा कर रहे हैं तो बार-बार हाथों को साबुन और पानी से धोएं जो लोग हाथों को लगातार साबुन और पानी से नहीं   धो सकते वह हाथों को साफ रखने के लिए एल्कोहल बेस्ड रब का  इस्तेमाल करें। 

Image result for korona vayrs ke flight me yatra

अगर  आपको खांसी ,सर्दी, जुकाम ,नाक बहना जैसी समस्या है और आप यात्रा कर रहे हैं तो टिशू का इस्तेमाल करें नाक और मुंह को टिशू को साफ करने के बाद उसे तुरंत कचरे में फेंक दें। 

Image result for korona vayrs ke flight me yatra

यात्रा के दौरान अगर आप किसी शख्स से हाथ मिलाते हैं तो तुरंत हाथों को धोए नहीं तो इससे वायरस के बैक्टीरिया बहुत आसानी से पहुंच सकते हैं वायरस आपके शरीर में प्रवेश ना करें इसके लिए जरूरी है मास्क। 

Image result for korona vayrs ke flight me yatra

डॉक्टर कोरमैन का कहना है कि यात्रा के दौरान हमेशा मास्क का इस्तेमाल करें मास्क से   बैक्टीरिया  आपके शरीर में नहीं पहुंचते हैं इसके साथ ही अगर आप किसी बीमार शख्स की देखभाल कर रहे हैं तो मास्क का इस्तेमाल जरूर करें। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2TUGpnX

0 comments: