क्या कोई भी इंसान चलती ट्रेन को लाल झंडा दिखाकर रोक सकता है ?

कभी भी आपने देखा हुआ जी ट्रेन में हादसा होते समय कहा जाता है कि लाल झंडी दिखा देने से आप ट्रेन के बड़े से बड़े हादसे को रोक सकते हैं। 

Image result for lal jhndi dikhakr tren ko roknqa

तो क्या यह बात सच है कि रेलवे ट्रैक पर खड़ा कोई भी व्यक्ति लाल झंडा दिखाकर ट्रेन को रोक सकता है तो हम आप इसकी वजह बताते हैं। 

Image result for tren ko lal jhnda dikhana

कोईी व्यक्ति लाल झंडा दिखाकर आती है ट्रेन को रोक सकता है लेकिन वजह  वाजिब  होनी चाहिए वरना ट्रेन खड़ी होने के बाद  ट्रेन का गार्ड और लोको पायलट उसे ट्रेन में ऑन ड्यूटी रेलवे पुलिस सीआरपीएफ को सुपुर्द  कर देगी और आगे की कार्यवाही हेतु आप को दंड दिया जाएगा। 

Image result for tren ko lal jhnda dikhana

 यदि ट्रेन में जीआरपी,आरपीएफ स्टाफ ना हो तो उस व्यक्ति को अगले स्टेशन पर दिया जाएगा आप सोच रहे होंगे किवाजिब  क्या हो सकती हैजिनसे ट्रेन की सुरक्षा को खतरा हो। 

Image result for lal jhndi dikhakr tren ko roknqa

 जैसे की  फिश प्लेट खुली होना  ,बारिश के समय ट्रक के नीचे की गिट्टी और मिट्टी मेंढह  जाना आदि या आगे रेलवे ट्रैक को टूटा हुआ होना या कोई भी व्यक्ति ट्रेन के सामने आना इन सभी चीजों में आप लाल झंडी दिखाकर ट्रेन को दूर से रोक सकते हैं। 

Image result for lal jhndi dikhakr tren ko roknqa

लाल रंग को खतरे का निशान माना जाता है इसे देखने में ड्राइवर का चौकस होना आवश्यक है। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2VNVUQi

0 comments: