चीन में खत्म हो रहा है कोरोना वायरस ,यहां जाने कैसे पाया काबू चीन ने इस खतरनाक बीमारी पर

दुनिया भर में फैला कोरोनावायरस चीन का में काफी हद तक काबू में ले लिया गया है चीन से आने वाले आंकड़े तो यही कहानी बयां कर रहे हैं। 

Image result for chin me krona vayrs pr kabu

 वुहान  जहां इसके सबसे  ज्यादा मामले सामने आए थे वहां पर सोमवार को को भी  कोविद- 9  संक्रमण का केवल एक मामला सामने आया है यानी साफ है कि चीन इस घातक बीमारी पर काफी हद तक काबू पा लिया है चीन शुरुआत में इस वायरस के असर का सही आकलन नहीं कर पाया वायरस का दायरा बढ़ने के साथ-साथ चीन ने न सिर्फ इसकी  भयानकता  को समझा बल्कि इसे काबू करने में भी जुट गया।

Image result for chin me krona vayrs pr kabu

इस वैश्विक महामारी को काबू करने के लिए चीन ने हर स्तर पर काम किया धीरे-धीरे चीन ने इस संक्रमण पर पर काबू पा लिया चीन को   वुहान में फैले कोरोनावायरस की  भयानकता  का   जैसे ही अंदाजा लगा उसने  वुहान को  देश से अलग कर दिया वुहान से बाहर आने और शहर में जाने पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी गई साथ ही लोगों के घरों से निकलने पर प्रतिबंध भी लगा दिया।

Image result for chin me krona vayrs pr kabu

 इसके बाद संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सैनिटाइजर का छिड़काव कराया गया चीन की कम्युनिस्ट सरकार प्रभावित क्षेत्रों के प्रशासन ने कोरोनावायरस को लेकर ऑनलाइन या ऑफलाइन चर्चा करने पर पाबंदी लगा दी  अफबाह फैलाने  वालों के खिलाफ प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की ऐसे दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया गया। 

Image result for chin me krona vayrs pr kabu

 स्वास्थ्य कोड नाम की प्रणाली तैयार की गई इसमें लाल पीले और हरे रंग  तीन रंगों के   कोड का उपयोग किए गए सभी लोगों को उनकी यात्रा रिकॉर्ड के मुताबिक रंगों के कोड दिए इसी आधार पर उनका इलाज किया गया चीन की कई कंपनियों ने चेहरा पहचानने की प्रणाली शुरू कर दी इस प्रणाली के आधार पर सार्वजनिक स्थल पर मास्क नहीं पहनने वालों की पहचान की गई। 

Image result for chin me krona vayrs pr kabu

सोशल मीडिया की मदद से संक्रमित और बचाव  उपायों का इस्तेमाल नहीं करने वाले लोगों की पहचान की गई संक्रमित लोगों को इलाज के लिए और स्वस्थ लोगों के बचाव के उपाय अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया कई शहरों में संक्रमित हो की पहचान बताने वालों को इनाम भी दिया गया प्रशासन हर खाली और अच्छी जगह पर अस्थाई अस्पताल बनाने शुरू कर दिए इस दौरान  जिम , स्टेडियम जैसी जगहों को अस्पतालों में तब्दील कर दिया। 

Image result for chin me krona vayrs pr kabu

स्कूल कॉलेजों को बंद कर दिया गया मॉल ,सिनेमा हॉल समेत सभी भीड़ वाली जगह पर लोगों को जाने पर रोक लगा दी गई  कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए चीन ने 550 नेशनल व स्टेट हाईवे के साथ ही काउंटी और टाउनशिप सड़कों पर को पूरी तरह बंद कर दिया देश के 12000 से ज्यादा हाईवे प्रभावित इलाकों से अलग-थलग कर दिए गए थे वही प्रभावित इलाकों में 11000 से ज्यादा केंद्र बनाए गए थे इन केंद्रों पर वह लोग जांच करा सकते थे जिन्हें कोरना वाले संक्रमण का संदेह हो। 

Image result for chin me krona vayrs pr kabu

 मरीजों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखकर रातों-रात हजार बेड की क्षमता वाला हॉस्पिटल तैयार कर दिया सिर्फ  हुबेई  प्रांत में एक दर्जन से ज्यादा अस्थाई कोरोनावायरस अस्पताल बना डाले जैसे-जैसे वायरस पर काबू पाया गया इन अस्पतालों को बंद कर दिया गया   लोगों तक दवाइयां और खाना पहुंचाने के लिए रोबोट्स का इस्तेमाल किया गया। 

Image result for chin me krona vayrs pr kabu

चीन की शख्ती का फायदा महामारी से निपटने में कारगर साबित हुआ हालात सुधरने पर हर घर से केवल एक ही व्यक्ति को बाहर निकलने की अनुमति दी गई सभी स्कूल कॉलेज बंद रखकर ऑनलाइन क्लासेस  चलाई गयी   घरों में भोजन और अस्पतालों में दवाई पहुंचाने के लिए केंद्रीय सुविधाएं शुरू की गई। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2QyZiLg

Related Posts:

0 comments: