वीडियो :बीच सड़क पर हुयी सांप और नेवले की लड़ाई ,फिर देखे नेवले ने कैसे जीती लड़ाई

सोशल मीडिया पर जानवरों के वीडियो काफी पसंद किए जाते हैं जंगल में जानवरों की बीच लड़ाई कोई नहीं देख पाता।

Image result for nevle or sanp ki ladai

ऐसे में इनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं जिनको काफी  व्यूज  मिलते हैं ऐसा ही एक वीडियो इस समय काफी वायरल हो रहा है इसमें बीच रोड पर कोबरा और नेवले के बीच जंग देखने को मिल रही है।

Image result for nevle or sanp ki ladai

दोनों एक दूसरे पर वार  करते देखा गया  यहां देखिए कि आखिर लड़ाई में  किसकी जीत हुई देख सकते कोबरा   बीच रोड पर   रेंग रहा  था  और सामने कीतरफ बस  खड़ी है उसी वक्त वहां एक नेवला जाता है कोबरा देख कर उस पर वार करना शुरू कर देता है।

Image result for nevle or sanp ki ladai


लेकिन नेवला भी पीछे नहीं हटता और उस पर वार करने लगता है आखिर में नेवला  कोबरा का मुंह पकड़ लेता है जिसके बाद नेवला वहां से निकल जाता है 1 मिनट का वीडियो ट्विटर पर इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर सुशांत नंदा ने शेयर किया है।

Image result for nevle or sanp ki ladai

 साथ ही  केप्शन  में लिखा है सांप को मारने की कोशिश करना आसान बात नहीं है लेकिन नेवलों के पास अपनी ट्रिक्स होती है लाखो सालों तक  साथ रहने के बावजूद वह इस को मारने में कामयाब होते आए हैं देखिए कुछ ही सेकंड में नेवले ने अपने जबड़े से  कोबरे  को  निचे ला दिया।

 इस वीडियो की अब तक 17000 से ज्यादा यूज हो चुके हैं साथ ही 800 से ज्यादा लाइक्स और 200 से ज्यादा रिट्वीट्स हो चुके हैं।

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/39Wyg8r

0 comments: