OMG :कोरोना वायरस की वजह से लाखो मुर्गियों को दफना दिया उनके मालिकों ने जिन्दा ,वीडियो हुआ वायरल

जहां एक और दुनिया भर में कोरोनावायरस तेजी से फैल रहा है वहीं अब इस खतरनाक वायरस की वजह से मुर्गियों की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली है। 


इस वजह से बीते मंगलवार को बेलागति  और कोलार जिले में मुर्गी पालने वाले किसानों ने अपने फार्म की हजारों मुर्गियों को जिंदा दफना दिया हाल ही में एक रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि सोमवार को एक पोल्ट्री फार्म के मालिक नजीर अहमद सिकंदर ने गोकक  के नूलसेरा  करीब 6000 मुर्गियों को जिंदा गड्ढे में दबा दिया है। 


 उन्होंने बताया कि पहले मुर्गी या करीब 50 ₹70 प्रति किलो बिक रही थी मगर अब इनकी कीमतों में कुछ ज्यादा ही गिरावट आ गई कि वह महज पांच से ₹10 किलो भेजी जा रही है नजीर ने मुर्गियों गड्ढे में जिंदा दफन करने का ही वीडियो भी शूट किया है अभी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

Image result for poultry farm me jinda gaad diya murgia

 इतना ही नहीं  अभी कहा जा रहा है कि इन मुर्गियों का कोरोना वायरस फैलने की दर की वजह से जिंदा दबाया जा रहा है वहीं एक अन्य जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार ऐसी घटना को लेकर बांगरपेट तालुक में भी हुई यहां पर रामचंद्र रेडी नाम के एक शाम के मालिक ने करीबन 9535 जो वो जिंदा गाड़ दिया। 

Image result for poultry farm me jinda gaad diya murgia

वही इस फार्म को चलाने वाले सतीश ने मुर्गियों को इस तरह से दफा देने के पीछे ₹20000 के नुकसान का हवाला दिया है दरअसल कोरोना वायरस फैलने के बाद फैल रही है कि चिकन खाने से वायरस ज्यादा फैलने का डर है वही कुछ व्हाट्सएप ग्रुप में मैसेज शेयर करके संदेश जाने के लिए कहा गया। 

Image result for poultry farm me jinda gaad diya murgia

सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि महाराष्ट्के  दानों में भी एक किसान ने 5 पॉइंट 8 करोड़ की कीमत के पोल्ट्री उत्पादों को खत्म कर दिया जिनमें 1 दिन में 1 पॉइंट 75 लाख पक्षी और 9 लाख हेचरी एग्स  शामिल है जबकि हेल्थ प्रोफेशनल्स कई बार कह चुके हैं कि कोरोना  वायरस  संक्रमित लोगों से एयर ड्राप  की वजह से फैल रहा है या फिर ऐसे लोगों से जो इससे पहले से ही संक्रमित हैं और उनके बीमार होने के कई लक्षण नजर नहीं आते। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/38Ps6pa

0 comments: