लॉकडाउन के बीच 6 महीने बाद खुले बाबा केदारनाथ के कपाट ,इतने फूलो से हुआ बाबा में मंदिर का श्रृंगार

 उत्तराखंड के गढ़वाल हिमालय में स्थित विश्व प्रदेश बाबा केदारनाथ के धाम के कपाट  6 महीने बंद रहने के बाद बुधवार को सुबह खोल दिए गए। 

Kedarnath Temple Decoration : Kedarnath Temple Decorated With Ten ...

 जिसके बाद प्रथम पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से की गई 11 ज्योतिर्लिंग केदारनाथ भगवान के कपाट मेष लग्न अपूर्व पुनर्वसु नक्षत्र में सुबह 6:10 पर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना के बाद खोले गए इस अवसर मंदिर को 10 क्विंटल फूलों से सजाया गया। 

Rahul Gandhi Worships Kedarnath Dham - केदारनाथ धाम ...

 कोरोना  वायरस संकट के चलते रुद्रप्रयाग जिले में स्थित मंदिर के कपाट खुलने के अवसर पर केवल मुख्य पुजारी ,मंदिर समिति के पदाधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे और इस दौरान सामाजिक दूरी सही सभी प्रकार के नियमों का पालन किया गया महामारी के कारण आम श्रद्धालुओं को कपाट खोले जाने के समारोह से दूर रखा गया। 

Kedarnath Temple Doors Will Open On 29 April 2020 | 29 ...

सरकारी परामर्श के तहत अभी चारों धामों की यात्रा पर रोक है अभी केवल कपाट खोले जाएंगे ताकि पुजारी अपने स्तर पर नित्य पूजन संपन्न करा सकें इससे पहले 27 अप्रैल को वार्षिक पंचमुखी डोली यात्रा निकाली गई लेकिन देश भर में चल रहे लॉक  डाउन के कारण इस यात्रा में कोई तीर्थयात्री शामिल नहीं हुआ था यह यात्रा चार धाम यात्रा यात्रा का एक हिस्सा है और आमतौर पर हर साल हजार से अधिक तीर्थ यात्रियों के साथ सेना की कुमाऊ बटालियन इसका नेतृत्व करती है। 

भगवान केदारनाथ के खुले कपाट, विधि ...

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/35jOuH5

0 comments: