Aaj Ki Taja Khabar Live:क्या लॉकडाउन के बाद ट्रेने चलेगी यहां जाने कब चलेगा इसका पता

रेल मंत्रालय भारत सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों की बुधवार यानी 29 अप्रैल को बैठक होने जा रही है। 

Corona Lockdown may open from April 15 railways Will operate train ...

 बैठक में देश में रेलवे के ऑपरेशन को लेकर चर्चा की संभावना है सूत्रों के मुताबिक लॉक  डाउन के बाद की स्थिति को देखते हुए यह मीटिंग काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है इस बैठक में कोरोना के खौफ के बीच रेलवे के अलग-अलग पहलुओं पर भी चर्चा होने की उम्मीद है। 

Coronavirus People are not prefer train journey due to Corona

आपको बता दें कि भारतीय रेल ने 22  अप्रैल  से ही अपनी सारी पैसेंजर ट्रेनें रद्द कर दी है फिलहाल ट्रेनों को 3 मई यानी लॉक  डाउन के अंतिम दिन तक रखा गया है  हालांकि 14 अप्रैल से रेलवे ने आगे भी तारीख के लिए टिकटों की बुकिंग पर भी रोक लगा दी है। 

Train Running Status Timing Schedule Booking Status After Lockdown ...

मौजूदा समय में हर रोज करीब 1500 के   करीब  कोरोना संक्रमण  के नए मामले सामने आ रहे हैं या ऐसे मरीजों की संख्या 30000 तक पहुंच चुकी है और ऐसे में सूत्रों की मानें तो 3 मई के बाद भी ट्रेनों की जल्द शुरू होने के आसार काफी कम है वहीं कई राज्यों ने प्रवासी मजदूरों को वापस भेजने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग की है। 

Indian Railway Changed Train Timings, See New Timing Schedule ...

दूसरी तरफ रेलवे के पास ऐसी भी सलाह   है कि शुरू में जब भी ट्रेन चलाई जाए तो इसमें एसी कोच ना हो ताकि संक्रमण का खतरा कम हो साथ ही जो ट्रेनें चलाई जाए और रेड जोन में ना हो इसके अलावा ट्रेनों को एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन की भी चलाया जाए और दोनों ही जगह पर मुसाफिरों की पूरी स्क्रीनिंग हो इससे बीच के स्टेशनों पर मॉनिटरिंग का मुश्किल काम नहीं करना होगा।

Special train will run between Indore to Patna on 6 march ...

रेलवे में इस बात की चर्चा शुरू है कि शुरू में सीमित संख्या में मुसाफिरों को सफर करने की अनुमति दी जाए माना जा रहा है कि इन तमाम पहलुओं पर बुधवार को मीटिंग में चर्चा की जाएगी और इस तरह के ट्रेन ऑपरेशन में आने वाली परेशानियों का संभावना पर भी विचार किया जाएगा हालांकि ट्रेन को कब तक बंद रखा जाए इस पर अंतिम फैसला केंद्र सरकार को करना है। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/35dVIwn

0 comments: