Aaj Ki Taja Khabar Live:टाइम पास करने ट्रक ड्राइवर के साथ ताश खेलना पड़ गया महंगा इतने लोगो को हुआ कोरोना यहां जाने क्या है माजरा

देश में कोरोना वायरस के कारण  लॉक डाउन लगाया गया है 21 दिन का  लॉक डाउन अब 3 मई तक बढ़ा दिया गया है  .

Corona lockdown People playing gambling in many areas of Bihar ...

हालांकि   यह लॉक डाउन अपनी सुरक्षा के लिए लगाया गया है लेकिन कुछ लोग इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं हाल ही में आंध्र प्रदेश से एक मामला सामने आया जहां पर घर में बोर हो रहे ट्रक ट्रक ड्राइवर द्वारा पड़ोसियों के साथ   ताश खेलना सभी पर भारी पड़ गया अपनी बोरियत को ताश की  जरिये  दूर करने बैठा ट्रक ड्राइवर और उसके साथी पड़ोसी समेत 24 लोग  कोरोना से पॉजिटिव मिले हैं  .
बक्सर : खैनी खाने और ताश खेलने गए थे ...

यह मामला राज्य के विजयवाड़ा शहर का है मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह जानकारी शनिवार को कृष्णा जिले के जिलाधिकारी ए मोहम्मद इम्तियाज ने दी जिलाधिकारी ने बताया कि इस प्रकार की घटना विजयवाड़ा के दूसरे इलाके में हुई थी जहां पर 15 लोग  कोरोना  संक्रमित पाए गए एक जैसी दोनों घटनाओं को मिलाकर विजयवाड़ा में कुल 40 लोग कोरोनावायरस  पॉजिटिव पाए गए .

टाइमपास के लिए दोस्तों के साथ ताश ...

 पहली घटना की जानकारी देते हुए जिला अधिकारी ने बताया कि शहर के कृष्णा इलाके में एक  ट्रक ड्राइवर अपनी बोरियत को दूर करने के लिए अपने पड़ोसियों के साथ ताश खेल रहा था वहीं कुछ महिलाएं तंबोला खेल रही थी और   कोरोना वायरस के  कारण लोगों से  सोशल   का पालन करने  के  लिए कहा गया है लेकिन  इन लोगो इस नियम को इन लोगों ने नजरअंदाज किया और अब कृष्णा इलाके में 24 लोग  कोरोना  पॉजिटिव है .

to tackle corona virus china makes 1000 bed hospital in 10 days ...

उन्होंने बताया कि ऐसा ही मामला विजयवाड़ा   क्रमिकका नगर में आया  है जहां पर एक ट्रक ड्राइवर ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया और अभी  दोनों  इलाके में 15 लोग कोरोना पॉजिटिव  है दोनों ही घटनाओं में सोशल  डिस्टेंसिंग  का पालन न करने के कारण 40 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं .

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2S8cPdH

0 comments: