Big breaking: अमेरका ,चीन ,और जर्मनी के बाद भारत ने शुरू कर दिया कोरोना की दवाई का परीक्षण शुरू ,इतने समय में पूरा हो सकता है परीक्षण

कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है अब इसके लिए पूरी दुनिया ने में दवाइयों का परीक्षण शुरू हो गया है। 

कोरोना वायरस की दवा: कोरोना: क्या ...

जानकारी के मुताबिक पुणे स्थित नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ  वॉयरोलॉजी  ने दो हफ़्ते पहले ही दवाई का परीक्षण शुरू कर दिया था जीवित कोरोनावायरस  पर हो रहा दवाओं का ट्रायल   पूरा होने में  में सप्ताह या महीनों का समय भी लग सकता है मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आईसीएमआर ने बताया कि   अप्रैल के पहले हफ्ते से ही दवाइयों का ट्रायल शुरू हो चुका था। 

This drug Hydroxychloroquine is not effective in treating ...

एनआईवी   हुई पुणे के निदेशक ने बताया कि किसी भी दवाई का   ट्रायल में कम  से कम 10 से 12 दिन का समय लगता है इसके बाद ही इस पर फैसला लिया जाता है बताया जा रहा है कि पहले वायरस को आइसोलेट किया गया है बताया जा रहा है कि जब भारत में कोरोना का पहला मामला आया था तभी से वैज्ञानिक  शुरू क्र दिए थे। 

Coronavirus medicine India may soon become part of WHO's testing ...

वैज्ञानिकों ने वायरस को आइसोलेट करने में करीब डेढ़ महीने का समय लगा इसी के साथ ही चीन ,अमेरिका जर्मनी ,कोरिया की तरह भारत को भी वायरस को आइसोलेट करने में सफलता मिल गई है आईसीएमआर के वैज्ञानिक ने बताया कि कोरोना वायरस को नष्ट करने के लिए अभी तक कोई दवाई नहीं बन सकी है ऐसे में   सबसे पहले हमें यह देखना होगा कि कौन सी दवाई सी कोरोना वायरस को नष्ट किया जा सकता है। 

India Become Fifth Country Who Isolate Coronavirus ...

जानकारी इनकी मानें तो इसके लिए पहले पैरामीटर और दवाओं की लिस्ट तैयार की जाती है जो कि इस वायरस के नेचर से जुड़े रोगों में इस्तेमाल होता है मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कोरोना वायरस  इन्फ्लुएंजा  जैसा ही है इसलिए दवा का ट्रायल भी उसी दिशा में किया जा रहा है। 

जानिए क्या है प्लाज्मा थेरेपी, जिससे ...

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3cnpWiL

Related Posts:

0 comments: