big breaking :अमेरिकी चैनल ने किया दावा चीन ने वुहान की लेब में कोरोना बनाकर जानबूझकर फैलाया दुनिया में

पूरी दुनिया कोरोनावायरस की चपेट में है इसको फैलाने का श्रेय सब लोग चीन को दे रहे हैं। 

La nueva guerra fría entre EE. UU. y China - EEUU y Canadá ...

अब   ऐसे में चीन पर कई सवाल भी उठ रहे हैं ऐसे में एक अमेरिकी समाचार चैनल ने दावा किया है कि चीन की  वुहान  में एक लैब  में  कोरोना वायरस को बनाया गया था इसके पीछे चीन का विशेष उद्देश्य भी था हम आपको बताते हैं कि उसने क्या दावा किया है। 

Coronavirus: चीन की जेलों तक फैला कोरोना ...

दरअसल अमेरिका के समाचार चैनल ने गुरुवार को अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया है कि चीन इस वायरस को   वुहान  की लैब में पैदा किया था इसके पीछे इसका उद्देश्य अलग ही था चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक चीन ये  बताना चाहता था कि उसकी वैज्ञानिक किसी भी प्रकार से अमेरिकी वैज्ञानिकों से पीछे नहीं है रिपोर्ट में कहा गया है कि यह बताने की कोशिश की खतरनाक वायरस बना सकता है इतना ही नहीं  वः इससे अमेरिका से भी   अच्छी तरीके से निपट सकता है। 

corona virus in china: चीन ने लैब में गलती से ...

चैनल की  न्यूज में दावा किया गया है कि कोरोनावायरस को बनाने का या चीन का अब तक का सबसे महंगा और गोपनीय प्लान था सूत्रों के हवाले से कहा गया कि डॉक्टरों के प्रयास और इस वायरस के शुरुआत में ही लोग लैब में रोकने से संबंधित दस्तावेजों के अध्ययन से कई और बातें पता चलती है इसका एक प्रमुख बात यह है कि वहां  उस  बाजार में चमगादड़  बिकते  ही नहीं थे जहां से कोरोना के फैलने की बात अब तक मानी जाती रही है। 

कोरोना पर चीन सेंसर कर रहा है आलोचना ...

कोरोनावायरस खेलने के बाद चीन  शातिराना चाल चली उसने जानबूझकर पशु बाजार से वायरस फैलने की बात कही ताकि लैब में वायरस बनाए जाने की बात दब जाए चीनी  यह भी चाहता  था की इसके जरिए अमेरिका और इटली का निशाना बनाए आपको बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा था कि  वुहान  की लैब से कोरोनावायरस दुर्घटना वस्   लोगों में फैला या जानबूझकर इस  बात पता लगा कर ही रहेंगे इसके अलावा अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो पहले ही कह चुके हैं कि चीन को बताना होगा कि वायरस कैसे फैला। 

डोनाल्ड ट्रंप ने चीन से कहा- अमेरिका ...

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3etTqx4

Related Posts:

0 comments: