आज हम आपको तमिलनाडु के वेल्लोर जिले में स्थित महालक्ष्मी के सोने के मंदिर के बारे में बताएँगे जो स्वर्ग जैसा अहसास कराता हैं ?
आपने फ़िल्मी या टीवी दुनिया में ही स्वर्ग के नज़ारे देखे होंगे लेकिन भारत में भी एक ऐसा मंदिर मौजूद हैं जो जीते जी स्वर्ग का आनंद दिलाने का काम करता हैं, हम बात कर रहे हैं तमिलनाडु के वेल्लोर जिले में स्थित महालक्ष्मी के सोने के मंदिर की जिसको देखकर हर कोई चौंक जाए।
इस सोने के मंदिर को सर्व तीर्थम मंदिर भी कहते हैं क्योकि मंदिर के बाहर मौजूद नदी में दुनिया भर की सभी नदियों का पानी बहता हुआ आता हैं इसलिए इसका नाम सर्व तीर्थम मंदिर पड़ा।
इस मंदिर के सारे हिस्से सोने से बने हुए हैं इसके निर्माण में 15 हजार सोने का इस्तेमाल किया गया जिसका खर्चा 300 करोड़ हुआ, यह दुनिया का पहला मंदिर हैं जिसके चारो तरफ अंदर-बाहर सोने का इस्तेमाल किया गया हैं।
यह मंदिर 2007 में बना जिसके आस पास तो हरियाली मिलेगी लेकिन यह मंदिर पूरा सोने से जड़ा हुआ हैं इसकी प्रसिद्धि धीरे धीरे चारो तरफ फ़ैल चुकी।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2MF3OGI
स्वर्ण मंदिर अमृतसर एक महान सौंदर्य और उदात्त शांति का स्थान है।मंदिर की वास्तुकला हिंदू और मुस्लिम दोनों कलात्मक शैलियों पर आधारित है, फिर भी दोनों का एक अनोखा समन्वय है। महाराजा रणजीत सिंह (1780-1839) के शासनकाल के दौरान, हरि मंदिर संगमरमर की मूर्तियों, सुनहरे सोने के गुलदस्ते और बड़ी मात्रा में कीमती पत्थरों से समृद्ध था।
ReplyDelete