लोहरी पर चाहिए परफेक्ट पंजाबी कुड़ी का लुक तो ये टिप्स है आपके बड़े काम के

लोहड़ी को उत्तर भारत का सबसे लोकप्रिय त्यौहार माना जाता है इस त्यौहार को पंजाब में काफी धूमधाम से मनाया जाता है। 


लोहड़ी के कई जगहों पर अलग-अलग नाम है कई जगह राजस्थान में से मकर संक्रांति के रूप में मनाया जाता है पंजाब के आलावा हिमाचल प्रदेश ,हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भी लोहड़ी  मनाया जाता है आज हम लोहरी में  लड़कियों के लिए एक अलग ही लुक लेकर आए हैं इसमें पंजाबी टच मिलता है अगर आप भी लोहड़ी पर परफेक्ट पंजाबी लुक चाहती हैं इन टिप्स को फॉलो करें।


1  अगर आप हैवी पटियाला सूट नहीं पहन रही है तो इस पर आप सिंपल सूट पर हेवी फुलकारी दुपट्टा ले सकती हैं।   


2  लोहड़ी के दिन हल्के कलर पहनने के बजाय ब्राइट कलर चुने आप मेहरून, रेड ,चेरी रेड, ऑरेंज ,रॉयल ब्लू आदि कलर ट्राई कर सकती हैं अगर आप पंजाबी लुक के लिए पटियाला सूट पहनना चाहती है तो आपको ट्रेडिशनल पटियाला सूट ही पहनना होगा। 



 3 पटियाला पंजाबी लुक पाने के लिए ज्वेलरी और झुमका जरूर पहने इसके साथ आप मांग टीके का भी प्रयोग कर सकती हैं।


4 पंजाबी लुक पा रही हैं तो जूतियां आपकी इसमें मदद करेगी आप घुंघरू और कसीदे वाली जूतियां को पहन सकती है यह आपके पंजाबी लुक को पूरा करेंगे। 


5 अगर आपने लोहरी  पर पूरा पंजाबी पहनावा है तो परींदी कैसे भूल सकते हैं यह पंजाबी महिलाओं की लंबी चोटी का लुक देती है जो कमर तक लटकती है लड़कियां बड़े चाव से इनका यूज करती। 

 इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3q3UqNv

Related Posts:

0 comments: