ब्रिटेन के नए स्ट्रेन को ये वेक्सीन दे सकती है मात ,हुयी इस पर असरदार

कोरोनावायरस के नए स्ट्रेन  के आने के बाद पूरी दुनिया में खौफ का  आतंक छा गया  था। 


हालांकि फाइजर इंक और बायोटेक की वैक्सीन  ने कोरोना वायरस के इस नए रूप के खिलाफ एक उम्मीद पैदा की है. यूएस ड्रगमेकर द्वारा आयोजित एक लेबोरेटरी स्टडी के मुताबिक, ये दोनों वैक्सीन कोरोना वायरस के नए हाइली ट्रांसमिटेड वेरिएंट पर भी असरदार हैं  हालांकि इस अध्ययन के अभी तक कोई समीक्षा नहीं हुई है। 



यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास मेडिकल के साइंटिस्ट और फाइजर ने अभी फिलहाल यह संकेत दिए हैं कि वैक्सीन स्पाइक प्रोटीन के कथित N501Y म्यूटेशन के साथ वायरस को बेअसर करने की प्रभावित थी अगर ऐसा हुआ तो वायरस के इसी नए स्ट्रेन को जल्दी ही काबू में कर लिया जाएगा फाइजर के टॉप वायरल वैक्सीन साइंटिस्ट फील डोरमेजर ने कहा है कि वायरस के तेजी से फैलने के पीछे म्यूटेशन जिम्मेदार हो सकते हैं वैज्ञानिक वायरस के बच निकलने और एंटीबॉडी के बेअसर होने को लेकर चिंतित थे यह स्टडी उन लोगों के ब्लड सैंपल पर आधारित है जिन्हें यह वैक्सीन दी गई थी। 



इस शोध के निष्कर्ष सीमित है क्योंकि इसमें तेजी से फैलने वाले वायरस के नए वेरिएंट में पाए गए सभी म्यूटेशन की जांच नहीं की गई है डोरमिजर  ने यह भी कहा है कि म्यूटेशन  पर वैक्सीन के असर ने हमारे उत्साह को बढ़ाया है इससे पहले कंपनी ने 15 अन्य म्यूटेशन को भी टेस्ट किया था अब तक हम कुल 16 म्यूटेशन  की जांच कर चुके हैं इससे पहले किसी म्यूटेशन  पर इसका प्रभाव नहीं दिखा था और यह एक अच्छी खबर है। 



वैज्ञानिकों को इस बात की चिंता सता रही है कि जो वैक्सीन अब तक आई है शायद वह इस वायरस के नए वेरिएंट को रोकने में कारगर ना  हो खासतौर पर दक्षिण अफ्रीका में फैले इस नए स्ट्रेन  को लेकर वैज्ञानिकों की चिंता बढ़ी है यूनिवर्सिटी ऑफ रीडिंग में सैल्यूअर माइक्रोबायोलॉजी के एसोसिएट प्रोफेसर साइमन क्लार्क ने कहा कि सप्ताह दोनों वेरिएंट में कुछ कॉमन फीचर  देखे गए हैं। 



फाइजर और बायोटेक के अलावा मोडर्ना इंक की वैक्सीन जो की सिंथेटिक मैसेंजर RNA  टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करती है जरूरत पड़ने पर वायरस के नए म्यूटेशन एड्रेस को तेजी से पता कर सकती है वैज्ञानिकों ने सुझाव दिया है कि स्ट्रेन में आ रहे बदलाव को 6 सप्ताह में कम किया जा सकता है। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2Xpy1OA

Related Posts:

0 comments: