इस तरह मिला था आपके फेवरेट शक्तिमान को महाभारत में भीष्म पितामह का किरदार बड़ा ही दिलचस्प है यह वाकया !!

मुकेश खन्ना ने ऐसे तो बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है लेकिन लोग उन्हें उनके टीवी के किरदार की वजह से जानते हैं लोग उन्हें शक्तिमान के नाम से जानते हैं। 

Bhishma Pitamah Actor

इन दिनों लोक डाउन में चलते हैं आप दूरदर्शन पर महाभारत और शक्तिमान दोनों देख पा रहे हैं आज हम आपको मुकेश खन्ना के भीष्म पितामह के रोल के बारे में बता रहे हैं। 

Mahabharat" Bhishma lies on the Bed of Arrows, Karna meets Bhisma ...

 महाभारत में विश्व पितामह का रोल मुकेश खन्ना यूं ही नहीं मिल गया वह तो अर्जुन का रोल करना चाहते थे भगवान की इच्छा कुछ और ही थी उन्हें मिला सबसे ऐतिहासिक किरदार  इनके इस किरदार के पीछे बड़ा ही दिलचस्प वाकया जुड़ा है। 

मोदी सरकार से नाखुश टीवी के ...

कॉमेडियन पेंटल के भाई गूफी पेंटल महाभारत में शकुनि का रोल निभाया था और इसी के साथ मैं महाभारत के कास्टिंग डायरेक्टर विजय उन्होंने सबसे मुकेश खन्ना को ही फोन करके बुलाया था क्योंकि वह मुकेश खन्ना के साथ एक विज्ञापन में काम कर चुके थे मुकेश ने पूछा कि उन्हें कौन सा रोल दिया जाएगा तो गूफी ने चार  नाम दिए। 

Mukesh Khanna Wanted To Be Arjuna Or Karna Not Bhishma Pitamah In ...

अर्जुन कर्ण कृष्ण और भीष्म और इसी के चलते मुकेश ने ऑडिशन दे दिया कुछ समय बाद गूफी का फोन आया कि बीआर चोपड़ा साहब चाह रहे हैं कि तुम दुर्योधन  का रोल करो इस बात के लिए मुकेश ने बिल्कुल इनकार कर दिया क्योंकि उनके अंदर से निकलता आज भी यह मानते हैं कि उनकी कास्टिंग ना गूफी ने की थी और ना ही चोपड़ा जी ने इनकी कास्ट इन डेस्टिनी से हुई थी। 

Mukesh Khanna Denies To Play Bhishma Pitamah In Ekta Kapoor's ...

मुकेश बताते हैं कि- अर्जुन का रोल किसी और को मिल गया. राही मासूम रजा महाभारत के पटकथा लेखक थे. उन्होंने किसी एक्टर में अर्जुन की छवि देखी और उसे कास्ट करने को कहा. कर्ण का रोल भी इसी तरह हाथ से निकल गया. इसी बीच गूफी का फोन फिर से मुकेश के पास आया और उन्हें गुरू द्रोणाचार्य का रोल ऑफर हुआ. मुकेश खन्ना ने बचपन से ही महाभारत पड़ी थी और उनके मुताबिक महाभारत का हर रोल अपने आप में किसी योद्धा से कम नहीं था. उन्होंने उस रोल के लिए हामी भर दी। 

bheeshma | The UnReal Times

मगर इसी बीच जब द्रोणाचार्य का सीन आना बाकी था एक बार फिर गूफी का फोन मुकेश खन्ना के पास आता है और उन्हें बुलाया जाता है. वहां जाकर पता चलता है कि जिसे भीष्म पितामह के रोल के लिए फाइनल किया गया था उससे बात बन नहीं पाई. विजेंद्र घाटके ये रोल करने वाले थे. उनके बाद चोपड़ा साहब ने मुकेश खन्ना को ये रोल करने को कहा. और आगे इतिहास है। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3bd9IIY

0 comments: