जानिए कोरोना की लड़ाई में पुरे देश के एकजुट होने पर पीएम मोदी ने क्या प्रतिक्रिया दी

कोरोना वायरस से निपटने के लिए देश की  सामूहिक संकल्प और  एकजुटता को प्रदर्शित करने के लिए पीएम मोदी की अपील पर रविवार रात 9:00 बजे 9 मिनट तक करोड़ों देशवासियों ने अपने घर की लाइट बुझा कर दिए जलाए।

Image

मोमबत्ती,मोबाइल फोन की फ्लैश लाइट भी  जलाई  यह पहला मौका है जब मोदी ने  लॉक डाउन के दौरान इस वैश्विक महामारी के खिलाफ लोगों को एकजुट करने की कोशिश की  लॉक डाउन से ठीक पहले 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के दौरान भी प्रधानमंत्री की अपील पर थाली ,ताली  और घंटी  बजाकर कोरोना वायरस  संकट का मुकाबला कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों का उत्साह बढ़ाया था।

Image

प्रधानमंत्री मोदी ने दीप प्रज्वलित कर पूरे विश्व में के स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की उन्होंने ट्वीट करके लिखा 'शुभम करोति कल्याणम आरोग्यम् 'प्रकाश पर्व के बाद पीएम मोदी ने कहा आज पूरा देश को कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में एकजुट होकर खड़ा है हम भारतवासी अपनी एकता  और विश्वास से  इस लड़ाई में जरूर  विजयी  होंगे।

Image

 वैसे  आपको बता दें कि रविवार रात 9:00 बजते ही ज्यादातर घरो में बत्तियाँ   बुझा दी गई और लोग बालकनी में  खड़े  होकर मोबाइल फोन की फ्लैश लाइट जलाई कई लोगों ने मोमबत्ती और दिए भी  जलाये। 

Image

आपको बता दें की  इस वैश्विक महामारी से दुनिया भर में 65600 लोगों की मौत हो चुकी है और 1000000 से अधिक लोग संक्रमित हैं।

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2V2rQyh

0 comments: