देशभर में जारी 21 दिन के लॉक डाउन को लेकर सभी लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं क्या 14 अप्रैल को इस लॉक डाउन खत्म कर दिया जाएगा या फिर से आगे बढ़ा दिया जाएगा।
दुनिया के कई देश अब भी आंशिक लॉकडाउन साथ कुछ सावधानियां बरतते हुए स्कूल ,पब्लिक ट्रांसपोर्ट थिएटर, सुपरमार्केट आदि खोल रहे हैं इनमें अमेरिका जैसे देश भी है जहां पर इस समय कोरोना वायरस का संक्रमण अपनी चरम सीमा पर है।
सुपरमार्केट :अमेरिका में वालमार्ट ने अपने केस काउंटर स्नीज गाइड लगाए हैं जो कर्मचारियों और ग्राहकों को छींक बचाते हैं टारगेट ने तीनों के लिए सामान्य एक्सचेंज करना बंद कर दिया लगभग सभी ग्राहकों की संख्या सीमित करने के लिए कदम उठा रही है।
स्कुल : चीन में बड़ी संख्या में स्कूल खुल चुके हैं बच्चे मास्क पहन कर आते हैं कक्षाओं में जाने के लिए तय रास्ते बनाए गए हैं ताकि गैलरी में बच्चे की भीड़ ना हो कई स्कूलों में मुफ्त मास्क बांटे जा रहे हैं और एक क्लास में 30 से ज़्यादा बच्चे नहीं बैठ रहे हैं दिन में तीन बार बच्चों का तापमान नोट किया जाता है स्कूल आने वाले शिक्षकों का स्वास्थ्य भी चेक किया जा रहा है कैंटीन और क्लासों को कई बार से सेनिटाइजर किया जा रहा है स्कूल बसों को इस तरह का इस्तेमाल किया गया है कि बच्चों के बीच कम से कम संपर्क हो और वह संक्रमण की आशंका से बचे।
ट्रांसपोर्ट :हांगकांग में ट्रेनों की सफाई के लिए रोबोट तैनात किए गए हैं वहीं ताइवान में 37 . 5 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा तापमान वाले व्यक्ति को बस ,ट्रेन में सफर नहीं करने दिया जा रहा है प्लेन में यात्रियों को सीट बदलने की इजाजत नहीं है चीन की वुहान में यात्रियों को मास्क पहनना जरूरी है qr-code के जरिए यात्रियों के रजिस्ट्रेशन चेक किए जा रहे हैं हर ट्रेन में 'ट्रेन सेफ्टी क्रू' है जो यात्रियों की मदद करता है।
मनोरंजन :आयरलैंड में कई थिएटर्स में फिल्म देखने वालों के बीच में एक सीट छोड़कर बैठने को कहा जा रहा है टिकट बिक्री भी इसी आधार पर बनाकर कम कर दी गई है अमेरिका की सबसे बड़ी सिनेमा चेन्स एमसी थियेटर्स और रीगल सिनेमाज हर शो की 50 फ़ीसदी टिकट ही बेचे जा रहे हैं कई देशों में फिल्म शोज के बीच लंबा गैप रखा जा रहा है ताकि हर शो के बाद थिएटर साफ करने का पर्याप्त समय मिले जर्मनी सहित कई देशों में ड्राइविंग थियेटर्स बढ़े हैं जहां कार में बैठकर खुले मैदान में लगे बड़े पर्दे पर फिल्में देखी जा रही है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2JKWV41
0 comments: