वीडियो कॉल से पढ़ाई का बहाना कर बच्चे ने इस तरह से बनाया माँ को बेवकूफ ,फिर बताया को खुद को चालाक

पूरी दुनिया में आधे  देशो के लोग लॉक डाउन के चलते  लोग घरों में बंद है।

कोरोना लॉकडाउन: स्कूलों में ऑनलाइन ...

 ऐसे में अधिकतर लोग सोशल मीडिया के जरिए एक-दूसरे से संपर्क बनाए हुए हैं   यहां तक की बच्चों की पढ़ाई भी   ऑनलाइन होने लगी है ऐसे में 5 साल के एक बच्चे ने बहुत चतुराई से अपनी मां को बेवकूफ बना दिया दरअसल एक रिपोर्ट के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में रहने वाली  लॉरा  मौजा के तीन बच्चे हैं  कोरोना वायरस के चलते  सभी लोग क्वॉरेंटाइन में है और उनके सबसे बड़े बेटे  लुका  की पढ़ाई ऑनलाइन होती है इस तरह की एक क्लास के दौरान लॉरा  ने उसे पढ़ने के लिए अकेला छोड़ दिया और दूसरा काम खत्म करने लगी।

क्लास में बच्चों का मन न लगे तो ...


लॉरा  ने इस बारे में बात करते हुए कहा जब मैं अपने ऑफिस यानी घर के फ्रंट डोर के सामने बनाए गए छोटे से  पर डेस्क काम कर रही थी तो मैंने फेस टाइम ऑन किया था कि लुका  की पढ़ाई के दौरान कोई परेशानी हो तो पूछ ले  लॉरा ने  आगे कहा वह काफी शांत था  लेकिन मुझे लेशन समझाने की आवाज आ रही थी इसलिए मुझे ज्यादा अजीब नहीं लगा।

Vastu Tips For Childrens Study - बच्चों का पढ़ाई ...

मैं लुका पर भरोसा करना चाहती थी मैंने अपना फोन  उठाया  कहा कुछ देर का ब्रेक ले सकता है लेकिन मुझे महसूस हुआ कि वह काफी देर से ऐसे ही बैठा है उसे  देख  मुझे हंसी  आयी और मेने उससे पूछा की इतनी देर से ऐसे ही  क्यों बैठे  है लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया।

metoo Archives - Sarita Magazine

इसके बाद  लॉरा  जैसे ही कमरे में गई तो उसने देखा कि वह पढ़ने  की बजाय खिलौनों से खेल रहा था और तब उसे पता चला कि वह अपनी तस्वीरों का इस्तेमाल करके उसे बेवकूफ बना रहा था  दरअसल लुका   के  पास उसकी बहन का आईपैड था और उसने अपने आईपैड के कैमरे के सामने  बहन का  आईपैड रख दिया था।

बच्चों का पढ़ाई में नहीं लग रहा मन ...

 लुका  की बहन के आईपैड में उसकी  डेस्क पर बैठे कंफ्यूज फेस पिक थी और सिर्फ एक ही नहीं बल्कि कई सारी पिक्स थी जब  लुका  को उसकी मां ने पकड़ लिया तो उसने कहा हां लेकिन मेरे यही तस्वीर नहीं है मेरे पास बहुत सारी तस्वीर है और आप को मानना पड़ेगा कि मैं वो काफी चालाक हूं।


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2Vt14R4

0 comments: