कोरोना की वजह से लॉक डाउन लगा हुआ है इंसान भले इस लॉक डाउन से ऊब गया हो लेकिन प्रकृति इस घड़ी में खुद को दुरुस्त कर रही है।
पूरी दुनिया से कई तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं जो इसका सबूत है कि लॉक डाउन से नेचर की खूबसूरती और बढ़ गई है नेचर अपने आप को नई जिंदगी दे रहा है अप्रैल महीने की शुरुआत पंजाब के जालंधर से कुछ तस्वीरें सामने आई थी इनमें जालंधर से हिमालय पर्वत की धौलाधार रेंज के बर्फीले पहाड़ नजर आए थे।
ताजा मामला ऋषिकेश से है जहां गंगा इतनी साफ हो गई है कि नदी की तलहटी दिखने लगी है यमुना का पानी भी फिर से पीने लायक हो गया है और प्रदूषित शहरों की हवा भी सांस लेने के लिए बेहतर हो रही है यह वीडियो आईएफएस सुशांत नंदा ने शेयर किया है वह कैप्शन में लिखते हैं।
ऋषिकेश में लक्ष्मण झूला के पास गंगा और हम सब जन्नत तलाश रहे थे उनके मुताबिक ही ये वीडियो 24 अप्रैल 2020 को फिल्माया गया है जिसे खबर लिखे जाने तक 277000 से अधिक न्यूज़ मिल चुके हैं और तकरीबन 7000 ही ट्वीट मिल चुके हैं।
पूरी दुनिया से कई तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं जो इसका सबूत है कि लॉक डाउन से नेचर की खूबसूरती और बढ़ गई है नेचर अपने आप को नई जिंदगी दे रहा है अप्रैल महीने की शुरुआत पंजाब के जालंधर से कुछ तस्वीरें सामने आई थी इनमें जालंधर से हिमालय पर्वत की धौलाधार रेंज के बर्फीले पहाड़ नजर आए थे।
ताजा मामला ऋषिकेश से है जहां गंगा इतनी साफ हो गई है कि नदी की तलहटी दिखने लगी है यमुना का पानी भी फिर से पीने लायक हो गया है और प्रदूषित शहरों की हवा भी सांस लेने के लिए बेहतर हो रही है यह वीडियो आईएफएस सुशांत नंदा ने शेयर किया है वह कैप्शन में लिखते हैं।
ऋषिकेश में लक्ष्मण झूला के पास गंगा और हम सब जन्नत तलाश रहे थे उनके मुताबिक ही ये वीडियो 24 अप्रैल 2020 को फिल्माया गया है जिसे खबर लिखे जाने तक 277000 से अधिक न्यूज़ मिल चुके हैं और तकरीबन 7000 ही ट्वीट मिल चुके हैं।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवादGanga at Rishikesh, near the Lakshman jhoola on 24.04.2020.🙏— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) April 26, 2020
And all along we were searching for heaven.... pic.twitter.com/o6HzpNsFGC
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2ScF9LL
0 comments: