क्या गठिया रोग की दवा से कोरोना को ठीक किया जा सकता है भारतीय मूल के अमेरिकी डॉक्टर ने किया ये दावा

अमेरिका में भारतीय मूल के वैज्ञानिक मुकेश कुमार ने शुरुआती प्रयोग की सफलता की आधार पर दावा किया है कि ऑर्थराइड की दवा से कोरोना वायरस संक्रमण का सफल इलाज मुमकिन है। 

Indian Scientist Claims, This Medicine Can Cure Coronavirus in ...

अमेरिका की  जॉर्जिया  स्टेट यूनिवर्सिटी में वायरस वैज्ञानिक डॉ कुमार की अगुवाई में विजय नेगी की टीम ने कोरोना वायरस की कोशिकाओं का सफल प्रयोग किया है विश्वविद्यालय के प्रयोग पर आधारित शोध पत्र को पिछले सप्ताह प्रकाशित करते हुए जानकारी दी डॉक्टर ने बताया कि जोड़ों की हड्डियों को कमजोर करने वाले गठिया रोग के इलाज में दी जाने वाली और  औरानोफिन'दवा से  कोरोना  संक्रमित मरीज की कोशिकाओं में मौजूद को   covid  19  वायरस के संक्रमण को महज 48 घंटे में खत्म कर दिया गया। 

अमेरिका में भारतीय वैज्ञानिक का ...

उनकी टीम  अब  जानवरों और मनुष्य   पर समांतर  प्रयोग कर रही है उन्होंने बताया कि प्रयोग अंतिम परिणाम आने से एक 2 महीने लगेंगे डॉक्टर कुमार ने बताया कि गठिया के इलाज के लिए सर्वण तत्वों से निर्मित इस दवा की खोज अमेरिका में 1985 में की गई थी अमेरिका अमेरिकी खाद्य एवं औषधि विभाग ने इस दवा की खोज के बाद इसके इस्तेमाल की मंजूरी दे दी थी डॉ कुमार ने दावा किया है कि औरानोफिन, कोविड-19 के इलाज के प्रभावी साबित हो सकती है क्योंकि यह श्रवण तत्वों से बनी है और सरवन तत्वों पर आधारित दवाये  में वायरस के संक्रमण के इलाज में काफी कारगर साबित रही है। 

कोरोना वायरस से अमेरिका में 1000 से ...

  फरवरी में कोरोना वायरस के संक्रमण का प्रयोग शुरू होने के बादउन्होंने इस दवा की प्रयोगशाला में कोशिकीय परीक्षण की शुरुआत की थी  डॉक्टर  कुमार ने कहा कि यह दवा एफडीए द्वारा मान्यता प्राप्त है इसलिए जरूरी प्रयोगों के दौर से गुजरने के बाद इसका तरीका तत्काल इस्तेमाल किया जा सकेगा दवा के असरकारक होने के बारे बारे में उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस इंसान पर दो प्रकार से घातक साबित होता है। 

Arthritis medicine can cure corona Indian scientist claims ...

सबसे पहले यह वायरस रोग की प्रतिरोधक क्षमता को संतुलित करने वाली कोशिकाओं को कमजोर करता है इसके बाद से फिर से शुरू कर किडनी और लीवर तक शरीर के सभी अंदरूनी अंगों को तेजी से निष्क्रिय कर देता है उनका कहना है कि यह दवा वायरस पर दोहरी मार करती है पहला शरीर की कोशिकाओं से रोग प्रतिरोधक क्षमता को संतुलित करने वाले साइटोकीन तत्व  के स्राव की अधिकता को कम करती है और दूसरा कोशिकाओं में वो कोरोना वायरस की वृद्धि को तत्काल रोक देती है। 

Arthritis medicine can cure corona Indian scientist claims ...


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2VYz1Ic

0 comments: