लॉकडाउन में गाडी का नहीं रखा ध्यान तो पड़ सकते है आप मुसीबत में मुसीबत से बचने के लिए ऐसे करे गाडी की देखभाल

कोरोना वायरस की वजह से देश में इस समय लॉक  डाउन लगा हुआ  है और सब लोग अपने अपने घरों में हैं। 

21 दिन के लॉकडाउन में कहीं आपकी कार न ...

और इसमें गाड़ियों का भी इस्तेमाल नहीं हो रहा है गाड़ियां भी गैराज में खड़ी है अगर इतने लंबे समय तक 
गाड़ियां बिना स्टार्ट किए खड़ी रहेंगी तो इसका सबसे बुरा असर बैटरी पर जरूर पड़ेगा क्योंकि अगर लंबे समय तक किसी भी वाहन का इस्तेमाल ना करें तो बाद में उसे स्टार्ट होने में दिक्कत आने लगती है। 

How to Take care of Your Car During Coronavirus Lockdown: Not ...

आज  हम  आपको कुछ  टिप्स बताते हैं जो आपकी कार की सेहत बिगड़ने नहीं देंगे अपनी कार को हफ्ते में तीन बार जरूर स्टार्ट करके देखें इंजन को 10 से 15 मिनट तक स्टार्ट रहने दें इसके अलावा गाड़ी की हेडलाइट को भी ऑन कर दें। 

सर्दियों में कैसे करें अपनी कार की ...

यदि गाड़ी सेल्फ स्टार्ट नहीं हो रही है तो उसे धक्का मारकर स्टार्ट करने की कोशिश करें लेकिन लगातार सेल्फ स्टार्ट करने की कोशिश ना करें इस साल खराब भी हो सकता है। 

सर्दियों में गाड़ियों को होती है ...


कार का हैंडब्रेक हटा सकते हैं और इसकी जगह टायर  स्टॉपर  को लगाया जा सकता है बैटरी की कंडीशन को चेक करें वैसे महीने में एक बार आपको अपनी कार की बैटरी जरूर जांच करनी चाहिए। 

How To Take Care Of Your Car's Tyre - इंजन से कम ...

टायर के प्रेशर को जरूर चेक करें क्योंकि कई बार ज्यादा समय तक एक ही जगह पर खड़ी कार के टायर की हवा कम होने लगती है स्मार्ट हाइब्रिड एक और लिथियम आयन बैटरी वाले वाहनों को महीने में एक बार बैटरी को चेक करने की जरूरत होती है। 

corona ; lockdown ; Keeping your car in lockdown can be difficult ...

कार तो जरूर वास करें और यदि ऐसा करना संभव नहीं है तो गीले कपड़े से कार को साफ रखें अगर आपकी कार बाहर खड़ी रहती है तो रेगुलर उसे बाहर से तो साफ किया ही जा सकता है। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2Sf1ad0

0 comments: