यहां जाने कोरोना के बीच क्यों आखिर पीएम मोदी को सता रही है बुजुर्गो की चिंता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब देश के नाम संदेश दिया तब बड़े बुजुर्गों का खास ध्यान रखने की अपील की है। 

मोदी न्यूज़ PM Modi Appeal Today: कोविड-19 के ...

ऐसा नहीं है कि पीएम ने कोरोनावायरस रोकथाम के लिए बेवजह इसकी अपील की है दरअसल देश में कोरोना वायरस संक्रमण में सबसे ज्यादा प्रभावित 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को ही किया है केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत में अब तक सबसे ज्यादा मौत 60 या उससे अधिक उम्र वालों की हुई है। 

covid 19 insurance scheme by reliance general insurance, irdai ...

6 अप्रैल तक के उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक कोरोनावायरस से मरने वालों में लोगों की उम्र 60 साल से ज्यादा थी इसी तरह मात्र 33 लोगों की उम्र 40 से 60 के बीच थी सरकार की ओर से कोरोनावायरस में एक और बात सामने आई है कोरोना वायरस से मिलने वालों में लगभग 56% लोग डायबिटीज से ग्रस्त थी इसके अलावा 40% में हाइपरटेंशन की समस्या भी सामने आई है। 

अपने बीच सेवा संस्था को पाकर खुश हुए ...

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष डॉ  एम् केअग्रवाल के मुताबिक  लॉकडाउन में बुजुर्गों का ख्याल नीचे बताए तरीकों से भी रखा जा सकता है। 

A Human Story For 80 Year Old Lady Jaipur Collector Jagroop Singh ...

60 से अधिक उम्र के सदस्यों की सेहत का ध्यान रखें ,घर में आने वाले किसी भी व्यक्ति को बुजुर्ग  दूर रखें ,समय  -समय पर बीपी और  हार्ट बीट  चेक करें ,किसी भी सर्दी जुकाम के लक्षण वाले बुजुर्गों को दूर रखें ,बुजुर्गों के कमरे में रखे टीवी रिमोट और अन्य चीजों की समय-समय पर सेनिटाइज  करते रहे ,घर के अंदर ही सामान्य व्यायाम -योग करें ,हाथों को बार-बार सेनिटाइज   करें और मुंह में  मास्क लगाने को  कहे , किसी भी सांस संबंधी समस्या या फ्लू के लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2Vawyv5

0 comments: