21 अप्रैल से राजस्थान में इन सेक्टर्स में लोकडाउन से मामूली छूट ,लेकिन इसके लिए है ये शर्त

राजस्थान की गहलोत सरकार 21 अप्रैल से कुछ सेक्टरों में  लॉक डाउन साल की छूट देने जा रही है। 

लॉकडाउन बढ़ा तो राजस्थान में लोगों ...

बुधवार से  लॉक डाउन का दूसरा  फेज शुरू  हो गया है इसके तहत 15 अप्रैल से 20 अप्रैल तक पूरी कड़ाई से   लॉकडाउन का पालन किया जाएगा ताकि कोरोना  के संक्रमण को कम से कम किया जा सके राजस्थान में वैसे ही संक्रमण की रफ्तार तेज है लेकिन 21 अप्रैल से राज्य सरकार औद्योगिक इकाइयों और ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ छूट देने जा रही है ताकि रोजगार सृजन हो सके। 

UP: Lockdown in 16 districts due to coronavirus know which things ...

पीएम मोदी ने 14 अप्रैल को अपने नाम संबोधन में लॉकडाउन   को   3 मई तक बढ़ाने की घोषणा की थी हालांकि कुछ  मामूली छूट का जिक्र करते हुए कहा था कि 15 से 20 अप्रैल तक देश के हर जिले और कस्बे पर बारीकी से नजर रखी जाएगी और यह देखा जाएगा कि यह क्षेत्र कोरोना संक्रमण रोकने के लिए क्या कर रहे हैं इसके बाद 21 अप्रैल से उन्हें छूट दी जा सकती है। 

In the wake of corona virus outbreak the state to remain in ...

अब राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा है कि 21 अप्रैल से राज्य में मॉडिफाइड  लॉकडाउन  लागू होगा और कुछ लोगों को शर्तों के साथ चालू करने की छूट दी जाएगी सरकार के फैसले के मुताबिक कुछ उधोगो को शर्तो के साथ    शुरू किए जाएंगे और गांव में लोगों को शर्तों के साथ काम करने की इजाजत दी जाएगी। 

coronavirus outbreak update india lockdown home ministry ...

राज्य सरकार का कहना है कि कल कारखानों के चालू होने से लोगों को रोजगार मिलेगा रिपोर्ट के मुताबिक मजदूरों और ग्रामीण जनता को काम करवाना है की वजह से लोग खाली बैठे हैं और वह परेशान हो रहे हैं प्रधानमंत्री ने यह भी कहा था कि जिन इलाकों को छूट दी गई अगर उन्हें  कोरोना  के नए मामले आते हैं तो उनसे छूट वापस ली जा सकती है बता दें कि राजस्थान में  कोरोना पॉजिटिव   मामलों की संख्या 1005 हो गई है हालांकि अच्छी बात यह है कि मृत्यु दर कम है और अब तक कोरोना से तीन लोगों की मौत हुई है और 147 लोग ठीक हो चुके हैं। 

Lockdown के 22वें दिन Covid-19 से मरने वालों ...

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3bfcwoD

0 comments: