रामभक्त हनुमान को कलियुग का देवता कहा जाता है कहा जाता है की इनके नाम मात्र से ही बड़े बड़े संकट टल जाते है।
हनुमान जी के भारत में कई मंदिर है जो रहस्यों से भरे हुए है ऐसे ही हम आज ऐसे मंदिर एक मंदिर के बारे में बताते है जो काफी रहस्य से भरा हुआ है ये मंदिर है उत्तरप्रदेश के इटावा से लगभग 12 किलोमीटर दुरी पर थाना सिविल लाइन क्षेत्र के गांव रूरा के पास यमुना नदी के निकट पिलुआ महावीर मंदिर।
इस मंदिर में ऐसे हनुमान जी है जो अपने भक्तो की हर मुराद को पूरा करते है साथ में मंदिर में होने का संकेत भी देते है भक्तो के मुताबिक हनुमान जी लड्डू खाते है।
यही नहीं मूर्ति से लगातार राम नाम की ध्वनि भी सुनाई देती है और मूर्ति में साँस चलने का आभास भी होता है कहा जाता है की इस मंदिर की मूर्ति में जितने भी लड्डू डालो वो गायब हो जाते है।
कई सालो से लगातार ये कर्म देखने को मिलता है किसी को भी नहीं पता की ये प्रसाद आखिर जाता कहाँ है इस मंदिर के नाम का इतिहास भी काफी रोचक है।
मंदिर के पुजारी बताते है की पिलुआ एक जंगली पेड़ होता है इसकी जड़ के निचे दबे एक राजा को मिले थे उस राजा ने उन्हें वहां से निकलवा कर उनके लिये उसी जगह पर एक छोटा सा मंदिर बनवाया तभी से मंदिर का नाम पिलुआ महावीर पड़ गया।
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2XIMK8r
0 comments: