कोरोना की वजह से इस देश के लोगो के पास हो गया पैसा खत्म ,पेट भरने के लिए बेच रहे है घर में रखा सोना

कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को संकट में ला दिया है इसमें ज्यादातर देशों में  लॉक डाउन लगाया गया है। 


Gold Rate Today: जानिए चार महानगरों के सोना ...

जिसके कारण लोगों को खाने पीने और   कैश की समस्या हो गई है थाईलैंड में लोगों ने कैश की किल्लत से समस्या में निपटने के लिए मजबूरी में सोने को बेचना शुरू कर दिया है वहां सोने के आभूषण बेचने वालों का तांता लगा हुआ है कोरोना वायरस  संकट के कारण अर्थव्यवस्था बदहाल है नकदी की कमी से निबटने के लिए लोग सोना बेच रहे हैं सोना इस समय अच्छे दाम पर बिक रहा है। 

Gold price down is up in Delhi because of demand - सोने के ...

अमेरिका की अगुवाई में वैश्विक स्तर पर अर्थव्यवस्था को फिर से मजबूत करने के लिए अरबों डॉलर के प्रोत्साहन उपायों के बीच मंगलवार को सोने का भाव 1,731.25 औंस के साथ साल के उच्चतम स्तर को छू गया कई लोग ने हालिया आर्थिक कठिनाई के समय इस कीमती धातु को बेचकर लाभ कमाने के लिए  ललचा  हैं कई थाईलैंड वासी अच्छे समय में निवेश के रूप में सोने के आभूषण खरीदते हैं और जब  कीमते बढ़ती है या  आर्थिक दिक्कत का वक्त होता है तो उस वक्त इसकी बिक्री कर देते हैं। 

Gold prices fall today after sharp rise silver edges higher

बैंकॉक में जहां एक पखवाड़े से  लॉकडाउन की  स्थिति है वहां सैकड़ों की संख्या में लोग सोने की कीमत में 20% की तेजी का लाभ काटने के लिए बैंकॉक के चाइना टाऊन , याओवरटआ रहे हैं जहां वे अपने कंगन, हार और अंगूठियां बेच रहे हैं। 

महंगा हुआ सोना-चांदी, 6 दिन की गिरावट ...

सड़क किनारे खोमचा लगाने वाले 39 वर्षीय तनकम प्रॉमियूयेन ने कहा मेरे पास कोई बचत नहीं है इसलिए मैंने अपने पास  पड़ा सोना  बेचने का निश्चय किया था कि इस कठिन समय में जीवन  चलाने के लिए कुछ नकदी मिल सके ट्रेड एसोसिएशन के अध्यक्ष जित्ती तांगसिटपाकडी ने कहा कि व्यापारियों ने यहां करोड़ों डॉलर  का सोना खरीदा है। 

Today's Gold Price: सोने की कीमत में आई तेजी ...

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/34DJHzQ

0 comments: