आखिर तब्लीगी जमात के लोगो के बारे में पुलिस को कैसे पता चला ,यहां जाने कैसे पहुंची पुलिस तब्लीगी जमात में

कोरोनावायरस के रोकने के लिए सबसे बड़ा खतरा उभरे तबलीगी जमात के बारे में लगातार खबरें आ रही है। 

Coronavirus: 5 Mistakes Of Delhi Police In Nizamuddin Markaz Issue ...

दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्थित मरकज में 1 से 15 मार्च के बीच 2000 से अधिक लोग तबलीगी जमात का आयोजन में हिस्सा लेने पहुंचे थे लेकिन  लॉक डाउन लगने के बाद एकदम से गायब हो गए यह कहां गायब हो गए आपके मन में यह सवाल जरूर आता होगा और यह सवाल भी आता होगा कि इनके बारे में पता कैसे चला। 

coronavius cases related tablighi jamaat: जांच के लिए ...

आज हम आपको इसके बारे में बताते हैं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के उच्च पदस्थ सूत्र ने बताया कि तबलीगी जमात के सदस्य में भयंकर रूप से  फैले तब्लीगी जमात  के बारे में और भी देर हो जाती लेकिन तेलगाना में कुछ इंडोनेशियन जो कोरोना वायरस से संक्रमित  थे। 

कोरोना वायरस: दिल्ली के ...

 काफी गहन पूछताछ के बाद जानकारी मिली कि बड़ी संख्या में तबलीगी जमात से हजरत निजामुद्दीन स्थिति में मौजूद है लेकिन स्टिक जानकारी नहीं होने की वजह से दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य कर्मी भवन में दाखिल  नहीं हो  पाए  इसी बीच तेलगाना में फिर कुछ और पॉजिटिव मामले सामने आए इन सभी पॉजिटिव लोगों को दिल्ली की मरकज से कनेक्शन था। 

Delhi Coronavirus Update: 29 people evicted from Nizamuddin Markaz ...

इसके बाद पुलिस की मदद से मरकज के लोगों को बाहर निकाला जा सका सूत्रों की मानें तो दिल्ली सरकार के अधिकारी मंत्रालय ने इसे निर्देश मिलने के बाद से ही मरकज भवन  में घुसने की कोशिश करते रहे लेकिन दरवाजे पर यह कहकर वापस भेज दिया जाता है यहां कोई सदस्य नहीं है। 

Delhi Markaz / दिल्ली निजामुद्दीन मरकज में ...

इसी बीच पब्लिक हेल्थ फाउंडेशन ऑफ इंडिया की भूमिका अहम रही इस संस्था ने अपने सदस्यों की मदद से संक्रमित लोगों को घरों में फोन कर मरकज में मौजूद लोगों की सटीक जानकारी जुटाई भवन में भारी संख्या में लोगों के मौजूद होने की पुख्ता जानकारी के बाद ही पुलिस अधिकारी मरकज के अंदर दाखिल हो पाई। 

Delhi Nizamuddin Coronavirus | Delhi Nizamuddin Markaz Tablighi ...

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3e3wJ2z

0 comments: