अपनी मालकिन के कहने पर कुत्ते ने हेलीकॉप्टर जितनी लम्बी छलांग लगाकर पार क्र लिया ऊँचा दरवाजा ,यहां देखे वायरल वीडियो

इन दिनों में कुत्ते के हेलीकॉप्टर वाला वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

Know About Dog Belgian Malinois Who Played Major Role To Kill ...

 इस वीडियो की सबसे खास बात यह है कि कुत्ता हेलीकॉप्टर की तरह 4 फुट ऊंची छलांग लगाता हुआ नजर आ रहा है वीडियो को अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं वेल्स की रहने वाली हेलेन लॉरा मोरी ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर  एक वीडियो किया है इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि   एक कुत्ता 4 फुट ऊँचे उनके गेट के ऊपर से छलांग लगाकर उसके अंदर आ जाता है।

pet care: हर डॉग ब्रीड मांगे अलग हेयर ...

इस वीडियो में कुत्ता आप देख रहे हैं उसका नाम मालडविन है  मेरथेयर मावर गांव में फिल्माई गई इस वीडियो को  अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं एक न्यूज के मुताबिक हेलन अपने कुत्तों माल्डविन, तारो और स्काई के के साथ घूम रही थी तभी उन्होंने सोचा कि  क्यों न इन तीनो में जम्प की प्रतियोगिता कराई जाए।

TOP 10 POPULAR DOG BREED – At Mix

बता दे कि ट्विटर पर अब तक  मालडविनकी लंबी छलांग मारने वीडियो को 6 पॉइंट 8 मिलियन बार देखा जा चुका है इस फुटेज को माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफार्म पर 65 हजार से अधिक रिट्वीट और 2 पॉइंट 7 लाख से अधिक लाइक मिल चुके हैं सिर्फ इतना ही  नहीं हजारों की तादाद में लोग इस वीडियो पर कमेंट कर चुके हैं।

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2VGNjx8

Related Posts:

0 comments: