इन दिनों में कुत्ते के हेलीकॉप्टर वाला वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

इस वीडियो की सबसे खास बात यह है कि कुत्ता हेलीकॉप्टर की तरह 4 फुट ऊंची छलांग लगाता हुआ नजर आ रहा है वीडियो को अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं वेल्स की रहने वाली हेलेन लॉरा मोरी ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो किया है इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक कुत्ता 4 फुट ऊँचे उनके गेट के ऊपर से छलांग लगाकर उसके अंदर आ जाता है।

इस वीडियो में कुत्ता आप देख रहे हैं उसका नाम मालडविन है मेरथेयर मावर गांव में फिल्माई गई इस वीडियो को अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं एक न्यूज के मुताबिक हेलन अपने कुत्तों माल्डविन, तारो और स्काई के के साथ घूम रही थी तभी उन्होंने सोचा कि क्यों न इन तीनो में जम्प की प्रतियोगिता कराई जाए।
बता दे कि ट्विटर पर अब तक मालडविनकी लंबी छलांग मारने वीडियो को 6 पॉइंट 8 मिलियन बार देखा जा चुका है इस फुटेज को माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफार्म पर 65 हजार से अधिक रिट्वीट और 2 पॉइंट 7 लाख से अधिक लाइक मिल चुके हैं सिर्फ इतना ही नहीं हजारों की तादाद में लोग इस वीडियो पर कमेंट कर चुके हैं।
that tail though 😂(helenlauramorrey IG) pic.twitter.com/jQKMEwZO74
— Humor And Animals (@humorandanimals) April 13, 2020
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2VGNjx8
0 comments: