लॉकडाउन में अपने दोस्तों के नजदीकी बढ़ाने के लिए खले ये मुफ्त के गेम

 इस समय  कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया की    सरकारे सोशल डिस्टेंटिंग और लॉक डाउन का सहारा ले रही है। 

Blockers' is a Winning Feminist Prom Comedy About Sex – Variety

भारत में भी लोग सेल्फ आइसोलेशन में  अपनाकर    घर में बैठे हैं सरकार ने पूरे देश में  लॉक डाउन लागू किया गया है ऐसे में सबको पता है कि अपने घरों में बैठना ही सबके लिए अच्छा है कोरोना वायरस के संक्रमण से खुद को दूसरों को बचाने के लिए यही सबसे बड़ा उपाय है घर और परिवार के साथ। 

Buy The Sims™ 4 - Microsoft Store

अगर आपको  पूरे दिन घर में बैठे रहना बोरियत से भरा लगता है तो आप अपने परिवार के साथ गेम खेल सकते हैं आज हम आपको कुछ मोबाइल गेम गेम के बारे में बताते हैं जो अपने परिवार के सदस्यों और दोस्तों के साथ मिलकर खेल सकते हैं। 

 Psych Game Codes (@PsychCodes) | Twitter 

1 Psych!:यह मोबाइल गेम बहुत ही दिलचस्प मल्टीप्लेयर पार्टी गेम है साइक मैं बहुत सारे मिनीगेम्स है जो सभी प्रश्नों का एक सेट दिया जाता है और आप अपने द्वारा दिए गए सूत्रों पर दूसरों को विश्वास दिलाने अन्य खिलाड़ियों को मूर्ख बनाते हैं। 


Table Tennis Touch (By Yakuto) iOS/Android Gameplay Video - YouTube

 

2 टेबिल टेनिस टच टेबल :टेबल टेनिस मजेदार पिंग पोंग गेम है जिसे आप स्मार्ट फोन पर खेल सकते हैं इसमें सिंपल लेकिन शानदार ग्राफिक्स है साथ ही से बेहद आसान स्पाइस का  कंट्रोल और लोकल टाइम मल्टीप्लेयर मैचों का विकल्प शामिल है इसमें आप अपने दोस्तों को चुनौती भी दे सकते हैं। 


The Battle of Polytopia Língua for Android - Download

 

3 द बैटल ऑफ पॉलीटोपिया: द बैटल ऑफ पॉलीटोपिया वर्ल्डबिल्डिंग स्ट्रैटेजी गेम है इसका गेम में आप एक छोटे से गांव में अपने क्लेन का नेतृत्व करते हैं और इसे समय के साथ एक शक्तिशाली राज्य में बदल देते हैं इस गेम को सीखना तो आसान है लेकिन इसमें मास्टर बनना बहुत मुश्किल है। 


Yoodo offers free 20GB data for PUBG Mobile | SoyaCincau.com


 4 बोनस बेस्ट पैड मोबाइल गेम्स :कूलपैड मोबाइल गेम्स  भी है जो  खेलने में और भी मजेदार है लेकिन यह गूगल प्ले स्टोर और एप्पल एप स्टोर पर मुफ्त में उपलब्ध नहीं है इनके लिए आपको थोड़ी कीमत चुकानी होगी एक्सप्लोडिंग कीटन और एंडेमिक भी बड़े मजेदार गेम्स है एक्सप्लोडिंग किटेंस गूगल प्ले स्टोर में ₹130 और एप्पल स्टोर पर ₹159 में उपलब्ध है। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3acAIHb

Related Posts:

0 comments: