कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए भारत से ही दुनिया के कई देशों में लॉक डाउन किया गया है।

इस कारण तमाम दफ्तर से लेकर बच्चों के स्कूल ,कॉलेज सब बंद है लोग अपने घर से ही ऑफिस का काम कर रहे हैं वहीं बच्चों के भी ऑनलाइन क्लासेस शुरू हो गए हैं ऐसे समय में जरूरत के चलते zoom एप काफी चर्चा में आ गया है ऑफिस में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग से लेकर बच्चों की पढ़ाई तक के लिए इस वीडियो एप का तेजी से इस्तेमाल पड़ा जानकारी के मुताबिक भारत में करीब 20 देशों से भी स्कूल जूम ऐप का इस्तेमाल कर पढ़ाई कर रहे हैं हालांकि पूरी दुनिया में ज़ूम एप जुड़े कई सवाल भी खड़े हो गए हैं सबसे पहले बता दें की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफॉर्म है और हैकर्स ने उससे अपना निशाना बना लिया है साइबर क्रिमिनल क्लास या कॉलेज सेशन के दौरान हैकिंग के जरिए इस पर आपत्तिजनक कंटेंट तक पोस्ट कर सकते हैं।
इस तरह की हरकत स्क्रीन शेयर पिक्चर का इस्तेमाल करके करते हैं और ऐसी एक्टिविटी को जूम बोम्बिंग कहते हैं एक न्यूज़ के अनुसार एफबीआई ने कथित जूम बॉम्बिंग को लेकर सतर्क किया था जो वीडियो कॉन्फ्रेसिंग हैकिंग से जुड़ा था एफबीआई ने बताया कि उसके पास ऐसी कई शिकायतें आई है कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान कोई अनजान व्यक्ति कॉन्फ्रेंस में जुड़ गया है या किसी अनजान व्यक्ति ने पोर्न या हेत फोटो या स्पीच के जरिए कॉन्फ्रेंस को बाधित करने की कोशिश की है।

ब्लीडिंग कंप्यूटर की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पांच लाख से ज्यादा झूम अकाउंट का डार्क वेब में बेचा जा रहा है हैरानी की बात यह है कि कई जगह पर ज़ूम यूजर्स का डाटा फ्री में बेचा जा रहा है वही रिपोर्ट के मुताबिक जो जूम यूजर्स को इस बात का अंदाजा भी नहीं होता कि उनका डाटा बेचा जा रहा है इनमें यूजरनेम ,पासवर्ड और यूजर द्वारा दर्ज की गई जानकारियां शामिल है दुनिया भर की बड़ी-बड़ी कंपनियां एप्पल ,स्पेसएक्स के साथ-साथ नासा ने भी अपने कर्मचारियों को इससे दूर रहने की सलाह दी है।
एक रिपोर्ट में बताया गया कि कैसे एप्पल और उसके कर्मचारी ऑफिस के रोजाना के काम के साथ-साथ कंपनी की भविष्य की योजनाओं पर भी काम कर रहे होते हैं इसके अलावा दुनिया की बड़ी कंपनी गूगल ने भी बड़ा फैसला लेते हुए कर्मचारियों को जूम ऐप का इस्तेमाल करने से रोक दिया है मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गूगल ने कुछ हफ्ते पहले अपने सभी कर्मचारियों को यह बैन करने के बारे में ईमेल भेजा है गूगल में वर्क फ्रॉम होम के दौरान अपने कर्मचारियों से कहा है कि जिस किसी ने भी अपने सिस्टम जो ऐप को इंस्टॉल किया है जल्दी से जल्दी सॉफ्टवेयर काम नहीं करेगा।
:no_upscale()/cdn.vox-cdn.com/uploads/chorus_image/image/66624645/acastro_200331_1777_zoom_0003.0.0.jpg)
आपको बताते हैं कि क्या है ज़ूम एप : सिलिकॉन वैली बेस्ट स्टार्टअप का बनाया यह एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप है जिसमें एक टाइम पर 50 लोग जोड़े जा सकते हैं जानकारी के लिए बता दें कि जूम एप्स ही ऐसा ऐप जिसमें वीडियो कांफ्रेंस के दौरान एक साथ 10 से ज्यादा लोग ऐड किए जा सकते हैं यही वजह है कि घर से काम कर रहे बिजनेस प्रोफेशनल के बीच हो गया और अब तक इस एप्स को 50 करोड़ बार डाउनलोड किया जा चुका है और कर रहे हैं।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3bilVfk
0 comments: