zoom एप यूज करने वाले हो जाये सावधान ,आपके पढ़ाई करने वाले बच्चे भी आ सकते है निशाने पर

  कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए भारत से ही दुनिया के कई देशों में लॉक डाउन  किया गया है। 

Opening up of business to help workers overcome anxiety: Vijay ...

इस कारण तमाम दफ्तर से लेकर बच्चों के स्कूल ,कॉलेज सब बंद है लोग अपने घर से ही ऑफिस का काम कर रहे हैं वहीं बच्चों के भी ऑनलाइन क्लासेस शुरू हो गए हैं ऐसे समय में जरूरत के चलते  zoom एप  काफी चर्चा में आ गया है ऑफिस में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग से लेकर बच्चों की पढ़ाई तक के लिए इस वीडियो एप का तेजी से इस्तेमाल पड़ा जानकारी के मुताबिक भारत में करीब 20 देशों से भी स्कूल जूम ऐप का इस्तेमाल कर पढ़ाई कर रहे हैं हालांकि पूरी दुनिया में  ज़ूम एप  जुड़े कई सवाल भी खड़े हो गए हैं सबसे पहले बता दें की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफॉर्म है और हैकर्स ने उससे अपना निशाना बना लिया है साइबर क्रिमिनल क्लास या   कॉलेज सेशन के दौरान हैकिंग के जरिए इस पर आपत्तिजनक कंटेंट तक पोस्ट कर सकते हैं। 

ZOOM Cloud Meetings – Apps on Google Play


इस तरह की  हरकत स्क्रीन शेयर  पिक्चर का इस्तेमाल करके करते हैं और ऐसी एक्टिविटी को जूम बोम्बिंग कहते हैं एक न्यूज़ के अनुसार  एफबीआई  ने कथित जूम   बॉम्बिंग को लेकर सतर्क किया था जो वीडियो कॉन्फ्रेसिंग हैकिंग से जुड़ा था एफबीआई ने बताया कि उसके पास ऐसी कई शिकायतें आई है कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान कोई अनजान व्यक्ति कॉन्फ्रेंस में जुड़ गया है या किसी अनजान व्यक्ति ने  पोर्न या हेत  फोटो या  स्पीच के जरिए कॉन्फ्रेंस को बाधित करने की कोशिश की है। 


Zoom Trolls Disrupt Meetings, Company Grapples With Security ...

 ब्लीडिंग कंप्यूटर की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पांच लाख से ज्यादा झूम अकाउंट का डार्क वेब में बेचा जा रहा है हैरानी की बात यह है कि कई जगह पर ज़ूम यूजर्स  का डाटा फ्री में बेचा जा रहा है वही रिपोर्ट के मुताबिक जो  जूम यूजर्स  को इस बात का अंदाजा भी नहीं होता कि उनका डाटा बेचा जा रहा है इनमें यूजरनेम ,पासवर्ड और यूजर द्वारा दर्ज की गई जानकारियां शामिल है दुनिया भर की बड़ी-बड़ी कंपनियां एप्पल ,स्पेसएक्स के साथ-साथ नासा ने भी अपने कर्मचारियों को इससे दूर रहने की सलाह दी है। 

How to Use Zoom Meeting App on Your Computer | Technology News

एक रिपोर्ट में बताया गया कि कैसे एप्पल और उसके कर्मचारी ऑफिस के रोजाना के काम के साथ-साथ कंपनी की भविष्य की योजनाओं पर भी काम कर रहे होते हैं इसके अलावा दुनिया की बड़ी कंपनी गूगल ने भी बड़ा फैसला लेते हुए कर्मचारियों को जूम ऐप का इस्तेमाल करने से रोक दिया है मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गूगल ने कुछ हफ्ते पहले अपने सभी कर्मचारियों को यह बैन करने के बारे में ईमेल भेजा है गूगल में वर्क फ्रॉम होम के दौरान अपने कर्मचारियों से कहा है कि जिस किसी ने भी अपने सिस्टम जो ऐप को इंस्टॉल किया है जल्दी से जल्दी सॉफ्टवेयर काम नहीं करेगा। 

Google bans its employees from using Zoom over security concerns ...

आपको बताते हैं कि क्या है ज़ूम एप  :  सिलिकॉन वैली बेस्ट स्टार्टअप का बनाया यह एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप है जिसमें एक टाइम पर 50 लोग जोड़े जा सकते हैं जानकारी के लिए बता दें कि जूम एप्स ही ऐसा ऐप जिसमें वीडियो कांफ्रेंस के दौरान एक साथ 10 से ज्यादा लोग ऐड किए जा सकते हैं यही वजह है कि घर से काम कर रहे बिजनेस प्रोफेशनल के बीच हो गया और अब तक इस एप्स को 50 करोड़ बार डाउनलोड किया जा चुका है और कर  रहे हैं। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3bilVfk

Related Posts:

0 comments: