बाइक रेसर जीतने से पहले ही दोनों हाथ ऊपरउठाकर करने लगा जीत का जश्न की पीछे से आ रहे दो बाइकर्स ने मार ली बाजी ,यहां देखे वायरल वीडियो

ब्राजील से सुपर बाइक रेस का एक अनोखा मामला सामने आया है जिसमें सुपर बाइक रेसर खुद की जीत से पहले ही जीत की ख़ुशी मनाने लगाए।


बाइक से हाथ छोड़कर वह जीत का पोज देना लेगा और पहले स्थान की जगह तीसरे स्थान पर आ गया एक खबर के मुताबिक आंध्र वेरीसेमो  गोहाना शहर में ऑटोड्रोमो इंटरनेशनल सेना में पहले स्थान पर आने की कोशिश करता कर रहा था जैसे उन्होंने जश्न मनाने मनाते हुए मुड़कर देखा तो पीछे से दो और रेसर आ रहे थे। 



 आखिरी मोड़ पर आने के बाद बाइकर ने बाइक से हाथछोड़े और जश्न मनाने लगे दुर्भाग्य से उन्होंने ऐसा जीत से पहले ही कर दिया वैरिसिमो अपने विरोधियों और सवालओस्वाल्दो फिल्हो और मार्सेलो स्काफ को उनके बीच की दूरी को कवर करने में विफल रहे जिस वक्त हो जश्न मना रहे थे उस वक्त दोनों ने उन्हें पछाड़ दिया दोनों खिलाड़ी पहले और दूसरे स्थान पर रहे और आंद्रे वेरीसेवा को तीसरे स्थान से ही संतोष करना पड़ा। 


उन्होंने कहा कि मैंने गाड़ी को तेज चलाने की कोशिश की लेकिन गाड़ी तीसरे गियर में थी और मुझे जल्दी ही उन्होंने पीछे छोड़ दिया इस घटना का फोटो सोशल मीडिया पर काफी में रूप से वायरल हो रहा है मोटर रेसर व कई जोक्स और मजेदार रिएक्शन भी आ रहे हैं।



इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3mXBP3C

Related Posts:

0 comments: