आज की बड़ी खबर:महाराष्ट्र में लॉकडाउन में ढील देने के बाद इतनी इंडस्ट्रियल यूनिट्स में कामकाज हुआ चालू इन शर्तो के साथ बुला रही है अपने श्रमिकों को

लॉक डाउन में  प्रतिबंधों को ढील दिए जाने के बाद  महाराष्ट्र के इंडस्ट्रियल इलाके में कामकाज शुरू हो गया है। 
4,500 इंडस्ट्रियल यूनिट्स में कामकाज ...

सरकार ने महाराष्ट्र के उन इंडस्ट्री क्षेत्रों में काम करने की अनुमति दी थी जहां कोरोना का एक भी केस नहीं है महाराष्ट्र इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन द्वारा आधिकारिक बयानों के मुताबिक 20 अप्रैल को प्रतिबंधों में ढील दिए जाने के बाद 15846 इंडस्ट्रियल यूनिट्स ने मैन्युफैक्चरिंग और प्रोसेसिंग गतिविधि शुरू करने के लिए आवेदन किया है   एक  रिपोर्ट के मुताबिक बयान में कहा गया है कि इन सभी आवेदकों ने स्वप्रमाणित घोषणा उपक्रम प्रस्तुत किए हैं कि वे राज्य और केंद्र सरकारों द्वारा कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए निर्धारित नियमों का पालन करेंगे। 

कोरोना: महाराष्ट्र के 4 शहर पूरी तरह ...

इनमें से 4500  इकाइयों में गतिविधि उत्पादन गतिविधि शुरू हो गया   है इन इकाइयों के अनुसार पहले 323613 श्रमिकों को काम पर रखा था इनमें से 90  हजार फिर से शुरू ड्यूटी  कर दी है कुल 25 वाहन इन श्रमिकों को कार्यस्थल लाने और ले जाने के लिए तैनात किया गया है और यह वाहन पूरी तरह से मानदंडों का पालन करते हैं। 

कोरोना वायरस: क्या बस और मेट्रो में ...

उन्होंने कहा कि किसी भी टीम के सदस्यों को कोरोना का कोई लक्षण नहीं है मुंबई, पुणे, नागपुर ,नासिक औरंगाबाद से  काम बहाली  के लिए आवेदन प्राप्त हुई हैं एक रिपोर्ट के अनुसार 20 अप्रैल   से ढील दिए जाने के पहले चरण में कोंकण, पुणे ,नाशिक ,औरंगाबाद ,अमरावती और नागपुर डिवीजन में विनिर्माण और प्रसंस्करण इकाइयों को  मंजूरी  दी गई थी इनमें आवश्यक वस्तुओं का उत्पादन करने वाले 1966 उद्योग और 156 प्रोसेस शामिल थी जो 24 into  7 चलती है। 

कोरोनावायरस: 30 राज्यों में लॉकडाउन ...

महाराष्ट्र में कुल 36,623 रजिस्टर्ड फैक्ट्री है जिन इकाइयों में उत्पादन फिर से शुरू किया है उनमें हिंदुस्तान लीवर ,जेएसडब्ल्यूस्टील ,पास्को स्टील ,उत्तम गाल्वा ,  अंबुजा सीमेंट ,अल्ट्राटेक, गोल्डन फाइबर और  केईसी  इंटरनेशनल लिमिटेड शामिल है एमआईडीसी ने कहा है कि कई अन्य के जल्दी शुरू होने की उम्मीद है। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2Wb1nyT

0 comments: