देश के इन राज्यों की हालत है कोरोना की वजह से बदतर ,यहां जाने कोनसे राज्य में सुधरे है हालत

 कोरोना वायरस चीन से  निकलकर  पूरी दुनिया को अपने चपेट में ले लिया दुनिया भर में अब तक  16 ,22,311 लोगों के संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है इसकी वजह से 97193 लोगों की मौत भी हो चुकी है। 

देश में अब तक कितने लोगों का हुआ ...

वहीं 3,66,333 लोग ठीक नहीं हो चुके हैं भारत में अब तक 6761 लोग संक्रमित हुए हैं जिनमें 231 लोगों की मौत हो गई भारत में अब तक 32 राज्य व केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण पहुंच चुका है इनमें 10 राज्यों की हालत सबसे खराब है आज हम आपको बताते हैं कि भारत में संक्रमण की क्या स्थिति है। 


देश में कोरोना मरीजों की संख्या हुई ...

1.  देश में सबसे ज्यादा  खराब हालात महाराष्ट्र में है राज्य में अब तक 1574 लोग कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए हैं इनमें 125 लोग ठीक ही हुए हैं वहीं राज्य में अब तक 98 लोगों की मौत भी हो चुकी है हर घंटे महाराष्ट्र में संक्रमण की संख्या के साथ साथ मरने वालों की संख्या भी बढ़ रही है इसके बाद तमिलनाडु में भी 911 लोगों के संक्रमण की पुष्टि हुई है इनमें 9 लोगों की मौतें हुई है यहां मरने वालों की संख्या पर कुछ अंकुश लगा है लेकिन हर दिन नए मामले सामने आ रहे हैं। 

coronavirus india update know latest covid 19 positive cases and ...

 2.  देश की राजधानी दिल्ली की हालत भी कुछ अच्छी नजर नहीं आ रही दिल्ली में अब तक 720 लोगों     संक्रमित हुए हैं जिनमें 12 लोगों की मौत हो चुकी है लेकिन पिछले 24 घंटे में यहां एक भी नया मामला सामने नहीं आया है दिल्ली में देश की सबसे अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होने के बाद भी अब तक सिर्फ 25 लोगों को ठीक किया जा सका है इसके बाद राजस्थान में पिछले 24 घंटे में 57 नए मामले सामने आए हैं राज्य में अब तक 520 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है इनमें तीन लोगों की मौत भी हुई है और 60 लोग ठीक हो कर। 

देश में कोरोना वायरस के 4789 केस, 124 ...

 3. तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने राज्य में   लॉक डाउन जारी रखने की वकालत की थी दरअसल राज्य में अब तक 471 लोग संक्रमित हो चुके हैं इनमें 12 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 45 लोग इलाज के बाद स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं वहीं उत्तर प्रदेश में अब तक 431 संक्रमण पॉजिटिव पाए गए हैं 24 घंटे में राज्य में 21 नए मामले सामने आए हैं इनमें अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है और 32 लोग अपने घर ठीक होकर लौट चुके हैं। 

Coronavirus | Mumbai Delhi Coronavirus News | Coronavirus Outbreak ...

 4. मध्य प्रदेश में कुल 411  लोगों के संक्रमण की पुष्टि हुई है इनमें 33 लोगों की इसकी वजह से मौत भी हो चुकी है राज्य में मरने वालों को लोगों में ज्यादातर मोंते  इंदौर में ही हुई है राज्य में इंदौर को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है वहीं आंध्र प्रदेश की हालत भी काफी खराब है वहां पर अब तक 365 लोगों में  करोना पॉजिटिव पाया गया है इन्हें 5 लोगों की मौत हो चुकी है और 10 लोग इलाज के बाद घर जा चुके हैं। 

देश में तेजी से पांव पसार रहा कोरोना ...

5.  वहीं केरल की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 7 कोरोना पॉजिटिव मामले ही सामने आए हैं केरल में अब हालात पहले के मुकाबले बेहतर है देश के पहले तीन मामले इसी राज्य में सामने आए थे यहां पाए गए 3 छात्र वहां से लौटे थे इस राज्य में अब तक कुल 364 संक्रमित हो की पहचान हुई है वहीं इस दौरान 27 लोग ठीक भी हुए हैं और 124 लोग ठीक होकर स्वस्थ लॉट्स घर लौट चुके हैं यानी राज्य में इस समय 238 करना पॉजीटिव केस है केरल में छोटे-छोटे  बूत  बनाकर लोगों को कोराना टेस्ट किया जा रहा है सूची में 10वें नंबर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गृह राज्य गुजरात है गुजरात में अब तक 308 संक्रमित मरीज पाए गए हैं इनमें केवल 30 लोग ठीक हो पाए हैं और 19 लोगों की मौत हो चुकी है नए के बने केंद्र शासित राज्य जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटे में 23 मामले सामने आए हैं राज्य में अब तक कुल 207 पॉजीटिव केस हो गए हैं और इनमें चार की मौत हो चुकी है जबकि छह संक्रमण से उबर चुके हैं। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2K1Tje5

0 comments: