बिहार में कैसे दो युवको ने फैलाया कोरोना का संक्रमण ,यहां जाने कैसे बनी बिहार में कोरोना की चेन

बिहार में कोरोना संक्रमण के 60 मामले सामने आ चुके हैं इनमें एक युवक  की मौत भी हो चुकी है खास बात यह है कि संक्रमण के 38 मामलों के लिए मुंगेर में सीवान की केवल दो लोग जिम्मेदार रहे। 

Coronavirus (covid 19) India Live Update News In Hindi: 31st March ...

 सिवान जिले में ओमान से आए एक व्यक्ति से 22 लोगों को संक्रमण फैला जबकि कतर से आए मुंगेर के एक युवक से 16 लोग संक्रमित हुए इसमें राहत की बात यह है कि सिवान में संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए सरकार ने समय पर कड़े कदम उठाए हैं तो मुंगेर में चेन तोड़कर सभी  संक्रमतो  को स्वस्थ किया जा सका है। 

Corona Knock In Bihar, One Infected Killed, 2 Positives Found ...

ओमान से सिवान के अपने गांव रघुनाथपुर पर लौटे एक युवक ने अपने परिवार के 20 और गांव के दो लोगों को संक्रमित किया युवक समेत कुल 23 लोग संक्रमित हुए शुक्रवार को सिवान से आए दो और सैंपल पॉजीटिव पाए गए यह लोग उसी परिवार से हैं। 


Coronavirus 504 Suspected Corona Patients Identified In Bihar ...

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि इससे पहले गुरुवार को राज्य में कोरोना के 19 नए पॉजीटिव केस मिले थे इनमें सर्वाधिक मामले सिवान के थे सिवान के जिस रघुनाथपुर के तंजावर से सर्वाधिक मामले मिले हैं उसे मुख्य सचिव दीपक कुमार के आदेश के बाद पूरी तरह से सील कर दिया है इस क्षेत्र से किसी के बाहर आने या अंदर जाने को पूरी तरह से प्रतिबंध किया गया है। 

Coronavirus in Bihar: No coronavirus case in Bihar till now - The ...

बिहार में कोरना  संक्रमण  का पहला मामला  मुंगेर में मिला था इसलिए 30 मार्च की सुबह पटना के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती मुंगेर के एक युवक की मौत हो गई थी मौत के पहले उसका सैंपल कोरोना की जांच के लिए भेजा गया था लेकिन रिपोर्ट मौत के बाद   आयी इसी  बीच अस्पताल प्रबंधन ने शव परिजनों को सौंप दिया था। 

coronavirus death in bihar: 38-year-old man having coronavirus ...

 कतर से आए उस युवक को मुंगेर से लेकर पटना तक कई अस्पतालों में इलाज हुआ इस बीच में परिवार सहित कई लोगों के संपर्क में आया उसकी संक्रमण की चेन बन गई जिसका पता लगा स्वास्थ्य विभाग ने कोरोनावायरस पॉजिटिव लोगों को आइसोलेट कर इलाज किया। 

CORONAVIRUS LATEST UPDATES IN INDIA | CORONAVIRUS VACCINE ...

मृतक के संपर्क में आए स्वजनों व स्वास्थ्य कर्मियों में से 16 को कोरोना पॉजिटिव पाया गया इनमें से राहत की बात यह रही कि मुंगेर में आज की तिथि में सभी संक्रमितों   का इलाज हो चुका है वहां संक्रमण  की चेन टूट चुकी है इसी कारण  मुंगेर राज्य में कोरोना को हॉटस्पॉट नहीं माना जा रहा। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2UZIjV1

0 comments: