पीएम की दिए की अपील ने लॉकडाउन से परेशान हुए इन लोगो को कर दिया सबसे जायदा खुश

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक संदेश से  कोरोना वायरस की  लॉक डाउन के दौरान सबसे ज्यादा  ख़ुशी कुम्हारो  को हुयी होगी। 

कोरोना वायरस: मोदी के दिए-मोमबत्ती ...

कोरोना वायरस  की जंग में जीत हासिल करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार रात 9:00 बजे घरों में लाइट बंद करके दिया ,मोमबत्ती मोबाइल की फ्लैश लाइट   चलाने का  आग्रह देशवासियों से किया था पीएम के अहान के बाद दिए और मोमबत्ती की मांग अचानक से बढ़ गई। 

Mitti ka Diya banana , bhartiya kala ,Diwali ka deepak - YouTube

 कुम्हारो का धंधा भी वापस पटरी पर आ गया वरना  लॉक डाउन में धंधा कम होने की वजह से काफी परेशान थे कुम्हार मिट्टी के दीए बनाने में जुटे रहे उनको उम्मीद थी कि दिए की खूब बिक्री होगी  कुम्हारो  ने कहा कि  वैसे दीपावली में दीया की मांग काफी होती है लेकिन इस बार पीएम मोदी की अपील से हमारे दीयों की मांग अचानक बढ़ गई। 

Earthen Lamps And Toys Are Are Being Sold In Pokaran - मिटटी ...

 कुम्हारो  के मुताबिक दीपावली में श्री राम जी की अयोध्या वापस आने की खुशी में दिया जलाते हैं लेकिन इस बार कोरोना को भगाने के लिए दिए जलाए जाएंगे। 

दीपावली के दीपक कैसे बनाते हैं देखे ...

बारांबकी  शहर में छाया चौराहे के पास मिट्टी से दीए बनाने का काम करने वाले कुमार रामनरेश कहते हैं की  प्रधानमंत्री द्वारा देशवासियों से दिए जलाने की  आग्रह  के बाद उन्होंने दिया बनाने का काम तेज कर दिया है दरअसल प्रधानमंत्री ने घर के बाहर दीया जलाने की अपील की थी इसके बाद से लोग मिट्टी के दीए लेने लगातार संपर्क करते रहे। 

Potters struggle with fading demand for clay diyas

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2JQqu4d

0 comments: