कोरोना वायरस के बीच गौतम गंभीर और अरविन्द केजरीवाल में छिड़ी डोनेशन को लेकर ट्विटर पर बहस ,यहां जाने क्या है पूरा मामला

पूरा देश  कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एकजुट खड़ा है भारत में कोरोनावायरस में से अब तक 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना वायरस: दिल्ली में सामने आया ...

वहीं 4000 से ज्यादा लोगों के संक्रमण के शिकार हुए हैं देश की राजधानी दिल्ली भी इससे अछूता नहीं रहा है इसी बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर के बीच ट्विटर पर मनमुटाव देखने को मिला।

Kejriwal sends legal notice to Gautam Gambhir, seeks apology over ...

गौतम गंभीर ने सबसे पहले ट्वीट में कहा सीएम अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा था कि फंड की जरूरत है मैंने पहले अपनी सांसद निधि से  50 लाख रूपये  दिए थे लेकिन इसे अभी तक स्वीकार नहीं किया गया मासूम लोगों को दिक्कत न हो इसलिए  50 लाख रूपये  और दे रहा हूं कम से कम  इससे  1 करोड़ रूपये से से मास्क और पीपीई  की जरूरतें पूरी होगी।

Delhi defamation war continues: Arvind Kejriwal sends notice to ...

जवाब में अरविंद केजरीवाल ने लिखा गौतम जी आप के प्रस्ताव के लिए धन्यवाद ,समस्या पैसों की नहीं है बल्कि  पीपीई  किट  की उपलब्धि का की है आप हमें तुरंत कहीं से  पीपीई किट  दिलाने में हमारी मदद करते हैं तो हम आभारी होंगे दिल्ली सरकार उन्हें खरीद लेगी धन्यवाद।

Coronavirus outbreak: Arvind Kejriwal responds to Gautam Gambhir's ...

 इस पर  पूर्व दिल्ली से बीजेपी सांसद गौतम गौतम गंभीर ने ट्वीट किया अरविंद जी पहले आप के उपमुख्यमंत्री ने दावा किया था कि पैसों की कमी है अब आप कह रहे हैं कि पैसों की नहीं किट्स  की कमी है खैर 1000 पीपीई  किट्स  मंगवा ली है कृपया मुझे बताएं कि उन्हें कहां डिलीवर किया जा सकता है यह बातों का नहीं, बातें करने का समय खत्म हो चुका है ,बस यह जुट जाने का समय है आपकी प्रतिक्रिया का बेसब्री से इंतजार कर  रहा हूं।

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3c1yMST

0 comments: