इस समय पूरा देश लॉकडाउन के चलते घरों में बंद है ऐसे में ऑफिस के काम भी घर में हो रहे हैं यानी वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं।
इस परिस्थिति में भारतीय कंपनियां घर से काम कर रहे कर्मचारियों पर निगरानी के लिए कई डिजिटल तरीके भी अपना रही है कंपनी ऐसे सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर रही है जिससे बॉस अपने कर्मचारियों के वेब ब्राउजिंग हिस्ट्री से लेकर कई जानकारी हासिल कर सकता है बॉस यह भी चेक कर सकता है कि कर्मचारी ने कौन से एप डाउनलोड की है साथ ही यह भी जानना मुमकिन है कि काम के दौरान कंप्यूटर कितनी देर तक एक्टिव नहीं रहा है।
साइबर सिक्योरिटीफर्म्स ने बताया कि इस समय कारपोरेट कंपनियों की तरफ से सबसे ज्यादा डिमांड ट्रैकिंग को इनेबल करने की हो रही है इसमें सबसे ज्यादा डिमांड मोबाइल डिवाइस मैनेजमेंट है यह प्रीबिल्ट ट्रेकिंग मैकेनिक में है जो कि हर लैपटॉप और फोन पर पहले से मौजूद रहता है इस टूल से मैनेजर डाटा, रीड स्क्रीन टेकओवर ,रिमोट फॉर सेंसेटिव इनफॉरमेशन एक्सेस कर सकते हैं 40 देशों में 148 क्लाइंट वाली साइबर सिक्योरिटी फर्म InfySec के CEO Vinod Senthilने बताया कि पहले ऐसी टूल की रिक्वेस्ट सिर्फ बैंक और फाइनैंशल सेक्टर से आती थी लेकिन अब इसकी डिमांड बाकी कंपनियां भी कर रही हैं।
कई सारे साइबर सिक्योरिटी ने बताया कि पिछले महीने Crossover, Qumram, Teramind, Destrack, WorkAnalytics, iMonitorSoft जैसे सॉफ्टवेयर की डिमांड काफी बढ़ गई है रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनियां कर्मचारियों से काम के दौरान वेब कैमरा ऑन किए रहने के लिए कह रही है जहां इसे लेकर कुछ कर्मचारियों ने उनकी प्राईवेसी को खतरा बताया है वही डिजिटल कार्यकर्ता ने कहा कि कानूनी रूप से ग्रे एरिया है।
इंटरनेट फ्रीडम फाउंडेशन के मेंबर Devdutta Mukhopadhyayने कहा कि भारत में कोई व्यापक डाटा गोपनीयता कानून नहीं है यहां IT Act और SDPI (Sensitive Personal Data or Information) रूल्स है जो बायोमेट्रिक जैसे कॉर्पोरेट प्रशासन के कुछ पहलुओं पर नजर रखते हैं लेकिन इसमें रियल टाइम वीडियो सर्विलेंस के बारे में कुछ नहीं कहा गया है व्हाइट कॉलर वाले वर्कर्स को यह सब को भी नाइन के समय एक्सपीरियंस करना पड़ रहा है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2UOKWZD
0 comments: