कई बार ट्रेन में समान छूट जाता है या फिर ऐसी परिस्थिति आती है कि ट्रेन निकल जाती है और सामान अंदर ही रह जाता है।
ऐसे में अगर किसी का सामान छूट जाए तो किसकी जिम्मेदारी होती है इसके बारे में हम आपको बताते हैं वैसे आपको बता दे की ट्रेन से उतरना तो दूर की बात ट्रेन में बैठने से उठने के दौरान भी सामान की सुरक्षा खुद को ही करनी पड़ती है क्योंकि ट्रेन के डिब्बों के अंदर भी लिखा होता है कि खुद के सामान के जिम्मेदार खुद ही हैं ऐसे में यदिआप ट्रेन से उतरे और आपकी ट्रेन छूट गई तो आपके सामान की जिम्मेदारी किसी की नहीं होगी।
हां आप अपना सामान प्राप्त करने के लिए कुछ कोशिश जरूर कर सकते हैं आप उससे स्टेशन के मास्टर या स्टेशन अधीक्षक के ऑफिस में जाकर उन्हें अपने साथ घटी घटना के बारे में बताना होगा आप अपना कोच नंबर ,सीट बर्थ नंबर बताते हुए अपने सामान का विवरण दे सकते हैं इस पर स्टेशन मास्टर ट्रेन के अगले स्टॉपेज वाले स्टेशन मास्टर को कंट्रोल फोन कर का आपका बताया हुआ विवरण देगा और उनसे रिक्वेस्ट करेगा कि वह अपने किसी पॉइंट्स मैन को उसको कोच और बर्थ पर भेजकर आपका सामान उठा ले।
यदि आपका सामान मिल गया है तो उसकी सूचना उसे स्टेशन का स्टेशन मास्टर स्टेशन जहां पर आप मौजूद है को फोन पर दे देगा आप उसे अगले स्टेशन पर किसी भी अगली ट्रेन से जाकर अपनी आइडेंटी है टिकट दिखाकर अपना सामान प्राप्त कर सकते हैं।
आपको बता दें कि यह रेलवे की ड्यूटी है जिम्मेदारी में नहीं आता है यदि आपका सामान मिल जाए तो सही है रेलवे उस सामान की जिम्मेदारी लेता है जो लगेजवान में आपने बुक किया है जिसकी आपको रसीद दी गई है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3aQqZr7
0 comments: