ज्यादातर आप लोगों ने देखा हुआ कि भारत में गुजरात के लोग ज्यादा अमीर हैं जितने भी बड़े बिजनेसमैन हैं उनमें ज्यादा गुजरात है।
भारत के 50 परसेंट अरबपति गुजरात से ही हैं जिनमें मुकेश अंबानी।,गौतम अडानी ,दिलीप सांघवी, अजीज प्रेमजी ,करसनभाई पटेल और पंकज पटेल यह सभी गुजरात के प्रमुख अरबपति है आज हम आपको बताते कि गुजरात के लोग अमीर कैसे बने गुजरात के लोगों के अमीर बनने का सबसे बड़ा और शुरुआती कारण है गुजरात की भौगोलिक स्थिति क्योंकि गुजरात के पास 16 हजार किलोमीटर का बड़ा समुद्र तट है जो भारत का सबसे बड़ा समुंदर तट है और यह भारत में अंतरराष्ट्रीय व्यापार का सबसे प्रमुख केंद्र है।
यहां सदियों से व्यापार होता रहा है जिसके कारण लोगों को व्यापार करने के मौके मिलते रहे और व्यापार यहां के लोगों के रग-रग में बस गया यहीं से अमीरी शुरुआत होती है गुजराती लोगों की सबसे खास बात यह है कि अन्य राज्यों के लोग जॉब की तलाश में जाते हैं वही यह लोग शुरुआत कर बिजनेस की शुरुआत कर दूसरों को रोजगार देने में लगे होते हैं।
अगर किसी गुजराती की फाइनेंसियल कंडीशनल सही नहीं हो तो अपने कैरियर की शुरुआत जॉब से भी शुरू कर सकते हैं गुजरात बिजनेस का एक बड़ा केंद्र है जिसके कारण वहां के युवाओं को दूसरे राज्यों की तुलना में जॉब भी आसानी से मिल जाती है फिर अपने जॉब से साथ-साथ खुद का बिजनेस स्टार्ट करने में लग जाते हैं गुजराती लोगों की शुरुआत छोटी ही क्यों ना हो लेकिन उनका इरादा काफी बड़ा होता है।
वह अपने बिजनेस को बड़े से बड़ा करने की ओर ले जाने की इच्छा रखते हैं इनका कहना था कि कुछ भी करो बड़ा करो चाहे शुरुआत छोटी ही हो वैसे आपको बता दें कि गुजरातियों में धैर्य काफी ज्यादा होता है वह जिस जिस चीज की शुरुआत करते हैं उसने अपनी जी जान लगा देते हैं।
ऐसा नहीं है कि अगर प्रॉफिट नहीं हो रहा है तो उसे छोड़कर दूसरे काम में लग जाते हैं तब तक उस काम में लगे रहकर कड़ी मेहनत करते हैं जब तक कि फायदा ना हो जाए और यही कारन गुजरती अमीरी की और रुख करते है ।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2JI3lRJ
0 comments: