कोरोना को लेकर भारत के लिए राहत वाली खबर ,इतने जिलों से अभी भी दूर है कोरोना वायरस

विश्व में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बहुत ही तेजी के साथ बढ़ रहे हैं पिछले 24 घंटों में 593 नए मामले सामने हैं जबकि 20 लोगों की जान गई। 

पूरी दुनिया पर जानलेवा वायरस की मार ...

इसके साथ ही कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले बढ़कर  5865 हो गए जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 169 हो गई स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार यह  कोरोना  संक्रमण के मामलों में 5218 केस है जबकि 478 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। 

basti corona seal hotspot full list areas UP Yogi Govt sealing ...

लेकिन इसी बीच खबर यह है कि अभी देश के 400 जिले ऐसे हैं जहां कोरोनावायरस का एक भी मामला सामने नहीं आए हैं ज्यादातर मामले क्लस्टर के  रूप में सामने आ रहे हैं कुल मामलों में करीब 80 परसेंट सिर्फ 62 जिलों से आए हैं जहां  लॉक डाउन के साथ-साथ हॉटस्पॉट एरिया को सील करके वायरस को  फैलने कि रोकने की कोशिश की जा रही है। 

India's corona curve still steep

नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने एक चैनल से बातचीत करते हुए ध्यान दिलाया कि भारत में अभी भी 400 जिले ऐसे हैं जहां से कोरोना संक्रमण से प्रभावित एक भी व्यक्ति सामने नहीं आया है 80% जिलों से आए हैं।

Corona Hotspots in West Bengal : রাজ্যে নজর সাত ...

कुमार ने बताया कि बहुत मुमकिन है कि इन जिलों में  लॉकडाउन  बढ़ाया जाए देश में कुल 718 जिले हैं उन्होंने कहा कि अगर सही तरह से पालन किया जाए आगे भी कोई  भी कोरोना के मामले  सामने नहीं आएंगे इसके अलावा  जो  जगह हॉटस्पॉट के तौर पर उभरी है उनमें से ज्यादातर बड़े पैमाने पर टेस्टिंग और घर-घर जाकर स्क्रीनिंग के जरिए संक्रमण को फैलने से रोकने की कोशिश की जा रही है। 

Corona Hotspot In Kanpur: 13 Areas Declared Red Zone, 12 Mosques ...


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2x7pdmV

0 comments: