भारत में चमत्कारों की कोई कमी नहीं है और यहाँ पर ऐसे- ऐसे चमत्कार होते है जिन पर विश्वास करना मुश्किल होता है।
ऐसा ही एक चमत्कार होता है एक मंदिर में जो कालीसिंध नदी के किनारे नलखेड गांव से लगभग 15 किलोमीटर दूर गुड़िया गांव के पास गड़ियाघाट वाली माता जी का है यहाँ पर होने चमत्कार को लोग शीश झुककर नमन करते है।
यहाँ पर माता के सामने जो दीपक जलाया जाता है वो ते या घी से नहीं बल्कि पानी से जलाया जाता है और ये बात एकदम सही है ये प्रथा आज से ही नहीं बल्कि लगातार पांच सालो से चली आ रही है।
और कहते है की दीपक में पानी के डालते ही वो पानी तेल की तरह चिपचिपा हो जाता है और इस चमत्कार को देखने के लिए लोग दूर दूर से आते है।
वह के मंदिर में पूजा अर्चना करने वाले पंडित जी सिद्धू सिंह जी ने कहा की इस मंदिर में पहले तेल का दीपक जलाया जाता था लेकिन आज से पांच साल पहले माता ने उनके सपने में दर्शन दिये और कहा की अब तुम पानी से दीपक जलाओ।
और जब पंडित जी ने पानी से दीपक जलाया तो वो दीपक जल गया तब से लेकर आज तक ये कालीसिंध नदी के पानी से जलाया जाता है केवल बरसात के दिनों में ये दीपक नहीं जलता क्योंकि बरसात के कारन इस मंदिर में पानी भर जाता है।
और शारदीय नवरात्र में पहले दिन ये दीपक जलाया जाता है और उसके बाद ये दीपक जगतार जलता रहता है।
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2XlQ89b
0 comments: