O.M.G.अपने स्मार्ट फ़ोन को गलती से भी ना रखे इन जगहों पर हो सकता है आपको जानलेवा खतरा !!

आजकल फोन के बिना जीवन एकदम सुना सा हो जाता है फोन के बिना इंसान एक कदम भी नहीं रख सकता। 


लेकिन जितना इनका फायदा है उतना ही इनका नुकशान है आज हम आपको बताते है की अपने स्मार्ट फोन को कहाँ रखने की गलती ना करे। 


1 स्मार्ट फोन को कभी भी फ्रिज के पा नहीं रखना चाहिए कई लोग ओवर हीटिंग से सुरक्षित रखने के लिए फोन को फ्रिज में रख देते है लेकिन ये काफी खतरनाक हो सकता है आपकी जानकारी के लिए बता दे की फोन के लिए ना तो ठंडी जगह ज्यादा सही रहती है और ना ही गर्म जगह ये दोनों ही खतरनाक है और साथ हीं अगर आप अपने फोन को फ्रिज में रखते हैं तो इससे फोन के बैट्री के फूलने और डैमेज होने का खतरा बना रहता है। 


2 एक रिसर्च में खुलासा हुआ है की फोन को कभी भी बाथरूम में ना लेके जाये क्योंकि जो बैक्टीरिया टॉयलेट और बाथरूम में उतने और कही नहीं होते और बाथरूम में फोन ले जाने पर वो बैक्टीरिया आपके फोन से चिपक जाते है और बहार एके आप फोन को धो तो सकते है नहीं इसलिए भूल से भी फोन को बाथरूम में ना लेके जाये। 


3 कार के ग्लव कंपार्टमेंट में स्मार्ट फोन को रखना काफी खतरनाक हो सकता है क्योंकि ये जगह पूरी तरह से बंद होने पर वो जगह गर्म ज्यादा होती है यहाँ पर हवा का बिलकुल नाम भी नहीं होता है इसलिए फोन को यहाँ रखने पर फोन के इंटरनल पार्ट्स डैमज हो सकते है एक रिपोर्ट के अनुसार मैगनेट या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के पास स्मार्टफोन रखने से फोन की NFC चिप को नुकसान पहुंचता है और साथ ही सिग्नल की खराबी के कारण इंटरनेट कनेक्शन में भी मुश्किल होती है। 


4 स्मार्ट फोन को डाइरेक्ट सन लाइट से बचाकर रखना चाहिए क्योंकि ओवर हीटिंग से फोन की बैटरी डेमेज होने का खतरा रहता है और सन लाइट से फोन के मदर बोर्ड को भी नुकशान होने का खतरा रहता है इसलिए आपको अपने स्मार्टफोन को डायरेक्ट सनलाइट एक्सपोज़र से बचाए रखने की आवश्यकता है। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2XtHMMM

0 comments: