OMG :ट्विटर पर शुरू हो गया पाकिस्तान के दो खिलाड़ियों के बेच घमासान ,देने एक दूसरे को गालियां

पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया हाल ही में हिंदू होने को लेकर अपने साथ में भेदभाव का खुलासा कर चर्चा में  आये थे।

former pakistan cricketers danish kaneria and faisal iqbal twitter ...

दानिश एक बार फिर सुर्खियों में है लेकिन इस बार पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज फैजल इकबाल द्वारा लगाए गए आरोपों को लेकर फैजल इकबाल ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि दानिश कनेरिया ने लालच के चलते अपनी आत्मा तक भेज दी इकबाल ने दानिश को झूठा और मैच फिक्सिंग करने वाला तक कहा यह तब शुरू हुआ जब फैजल इकबाल ने दानिश कनेरिया को लेकर एक ट्वीट किया।

Jason Gillespie calls Jofra Archer a "terrific lad"; lauds his ...

दरअसल फैजल इकबाल ने मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया इसमें वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा दानिश कनेरिया की धुनाई  कर रहे  थी इसके कैप्शन में फैजल ने लिखा मुझे आज भी याद है मैं 12  वां  खिलाड़ी था और गेंद के छक्कों के लिए जाते देख रहा था ब्रायन लारा के सामने से ही स्लेजिंग को कोई  मुर्ख  कर सकता है।

Check your stats first: Kaneria hits back at Iqbal over Lara sledge

वहीं दानिश कनेरिया इस  ट्वीट  पर भड़क गए उन्होंने फैजल   को जवाब देते हुए लिखा हाहाहा जरा देखो क्रिकेट की बात कौन कर रहा है जरा पहले अपने आंकड़े देखो और उन मैचों का भी जिक्र कीजिए जो मैंने पाकिस्तान को जिताये   हैं और एक बात बता दूं ब्रायन लारा महान बल्लेबाज है और मैं उनका सम्मान करता हूं।


Spinners give Pakistan the edge - Kaneria | ESPNcricinfo.com

वही दानिश कनेरिया के जवाब के बाद फैजल एक बार फिर सोशल मीडिया पर पलटवार किया इस बार उन्होंने कनेरिया पर गंभीर आरोप लगाए फैजल ने झूठे खिलाड़ी और मिक्सिंग करने वाले की तुलना में मेरे आंकड़े बेहतर है जिसने अपनी आत्माबेच दी हमदर्दी   हासिल करने के लिए 24 घंटे धार्मिक कार्ड खेलता रहता है।

Faisal Iqbal🇵🇰🏏 فیصل اقبال on Twitter: "Live in studio ...

दरअसल इस मैच में दानिश कनेरिया ने गूगल इस है कि इसे आगे बढ़कर लारा ने रक्षात्मक तरीके से खेल दिया इस पर दाने इश्क़ ने कहा वेल प्लैंड ब्रायन इसके जवाब में विंडीज बल्लेबाज ने कहा ओके सर मगर इसके बाद की 4 गेंदों पर ब्रायन लारा ने लगातार तीन छक्के और एक चौका जड़ दिया लाला का यह रूप देखकर एकबारगी कनेरिया भी डर गए थे।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3eok4Yd

Related Posts:

0 comments: