पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया हाल ही में हिंदू होने को लेकर अपने साथ में भेदभाव का खुलासा कर चर्चा में आये थे।

दानिश एक बार फिर सुर्खियों में है लेकिन इस बार पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज फैजल इकबाल द्वारा लगाए गए आरोपों को लेकर फैजल इकबाल ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि दानिश कनेरिया ने लालच के चलते अपनी आत्मा तक भेज दी इकबाल ने दानिश को झूठा और मैच फिक्सिंग करने वाला तक कहा यह तब शुरू हुआ जब फैजल इकबाल ने दानिश कनेरिया को लेकर एक ट्वीट किया।

दरअसल फैजल इकबाल ने मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया इसमें वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा दानिश कनेरिया की धुनाई कर रहे थी इसके कैप्शन में फैजल ने लिखा मुझे आज भी याद है मैं 12 वां खिलाड़ी था और गेंद के छक्कों के लिए जाते देख रहा था ब्रायन लारा के सामने से ही स्लेजिंग को कोई मुर्ख कर सकता है।

वहीं दानिश कनेरिया इस ट्वीट पर भड़क गए उन्होंने फैजल को जवाब देते हुए लिखा हाहाहा जरा देखो क्रिकेट की बात कौन कर रहा है जरा पहले अपने आंकड़े देखो और उन मैचों का भी जिक्र कीजिए जो मैंने पाकिस्तान को जिताये हैं और एक बात बता दूं ब्रायन लारा महान बल्लेबाज है और मैं उनका सम्मान करता हूं।

वही दानिश कनेरिया के जवाब के बाद फैजल एक बार फिर सोशल मीडिया पर पलटवार किया इस बार उन्होंने कनेरिया पर गंभीर आरोप लगाए फैजल ने झूठे खिलाड़ी और मिक्सिंग करने वाले की तुलना में मेरे आंकड़े बेहतर है जिसने अपनी आत्माबेच दी हमदर्दी हासिल करने के लिए 24 घंटे धार्मिक कार्ड खेलता रहता है।

दरअसल इस मैच में दानिश कनेरिया ने गूगल इस है कि इसे आगे बढ़कर लारा ने रक्षात्मक तरीके से खेल दिया इस पर दाने इश्क़ ने कहा वेल प्लैंड ब्रायन इसके जवाब में विंडीज बल्लेबाज ने कहा ओके सर मगर इसके बाद की 4 गेंदों पर ब्रायन लारा ने लगातार तीन छक्के और एक चौका जड़ दिया लाला का यह रूप देखकर एकबारगी कनेरिया भी डर गए थे।
One of the greatest sledging fails in cricket EVER.Completely idiotic Pakistan bowler sledging Brian Lara, of all batsman.How'd that work out for you son?? 🤣6 6 6 4.Thats how. 🤣Now what did you learn?? 🤔 https://t.co/USOMwBgjZ1 pic.twitter.com/V6L9tG9VqB
— Rob Moody (@robelinda2) April 13, 2020
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3eok4Yd
0 comments: