भारत एक ऐसा देश है जहाँ पर बहुत सारे देवता वास करते है और इनके भक्तो की कमी नहीं है।
वैसे तो राम भक्त हनुमान के पुरे भारत में बहुत सारे मंदिर है लेकिन हर मंदिर में कुछ खास बात होती है।
ऐसे ही एक हनुमान मंदिर के बारे में हम आपको बताने जा रहे है इस मंदिर के हनुमान दाढ़ी और मूँछ रखते है और कलियुगी देव के नाम से पूछे जाते है।
ये मंदिर राजस्थान के चूरू जिले में सालासर के बालाजी के नाम से फेमस है ये हनुमान का बहुत ही माने जाने वाला सिद्धपीठ है।
हनुमान के इस मंदिर को सालसर बालाजी के मंदिर के नाम से जाने जाते है और भक्त दूर-दूर से आते है और इस मंदिर की खास बात ये है की कोई भक्त आज तक खली हाथ नहीं लौटा है।
हर साल शरद पूर्णिमा को यहां सालासर बालाजी का लक्खी मेला लगता है और सिर्फ देश ही नहीं विदेश से भी लाखो श्रद्धालु आते है।
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2Vq2PgJ
0 comments: