अनलॉक 1 से जुडी ये बाते जो सरकार की तरफ से जारी किये गए दिशा-निर्देश

केंद्र सरकार ने देश भर में जारी  लॉक डाउन को 30 जून तक के लिए बढ़ा दिया है। 

लॉकडाउन 3.0: जानिए आज से किस प्रदेश ...

 गृह मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी  लॉक डाउन के पांचवे चरण को अनलॉक  1 का नाम दिया गया है और इसका फोकस  के साथ आर्थिक गतिविधियों पर है मंत्रालय ने इस चरण में कंटेंटमेंट जॉन के बाहर लगभग सभी प्रतिबंधित गतिविधियों को चरणबद्ध तरीके से खोलने का फैसला किया है। 

कोरोना: लॉकडाउन का पालन नहीं करने पर ...

 मंत्रालय ने कहा यह सब तीन चरणों में किया जाएगा और प्रत्येक चरण की  इजाजत तभी  दी जाएगी स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशा-निर्देशों का पालन पूरी तरह से किया जाएगा गृह मंत्रालय ने कहा है कि दूसरे और तीसरे चरण में सूचीबद्ध गतिविधियों को केवल उस समय की जमीनी स्थिति और राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के परामर्श के बाद अनुमति दीजिए नई दिशा निर्देशों  से जुड़ी यह बातें हम है। 

लॉकडाउन के पहले ही रोक दी गई थी ...

1 लॉकडाउन  में रियायतें के पहले चरण में धार्मिक स्थलों होटलों व रेस्तरां और शॉपिंग मॉल को 8 जून से खोलने की इजाजत होगी। 

School and college still closed due to coronavirus said MHA ...

  2 दूसरे चरण में स्कूल कॉलेज व अन्य शिक्षण संस्थान खोले जाएंगे हालांकि ऐसा  अभिभावकों  को सहित सभी पक्षों की चर्चा सेवा के बाद से ही किया जाएगा इस पर अंतिम निर्णय जुलाई में लिया जाएगा। 

Airlines manage to fill half of flights on average; demand to fall ...

3 तीसरे चरण  में अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू की जा सकती है लेकिन गृह मंत्रालय द्वारा सूचित वादों के साथ इस चरण में मेट्रो में भी फिर से शुरू हो सकती है। 

Lockdown 4.0 Guidelines Today: lockdown Extended till 31st May ...

 4 रात में कर्फ्यू के समय में बदलाव किया गया है पहले शाम 7:00 बजे से सुबह 7:00 बजे तक  कर्फ्यू  होता था लेकिन अब रात 9:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक यह लागू रहेगा। 

कोरोना वायरस: क्या बस और मेट्रो में ...

 5 65 साल से अधिक उम्र की  बुजुर्गो  पहले से किसी तरह की बीमारी से ग्रस्त व्यक्तियों, गर्भवती महिलाओं और 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को आवश्यक और स्वास्थ्य उदेश्यो  को छोड़कर घर पर ही रहने की सलाह दी गई है शोध से पता चला है कि कोरोना वायरस समाज के इन वर्गों को सबसे अधिक प्रभावित कर सकता है। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3eAfvcA

0 comments: